पटना: चार नवंबर, 2012 को हुई जदयू की अधिकार रैली की तरह ही 15 मई को गांधी मैदान में होनेवाली परिवर्तन रैली में भी ट्रैफिक प्लान रहेगा. रैली में आनेवाले सभी बड़े वाहनों को पूर्व के पार्किग स्थल पर ही रोक दिया जायेगा और वहां से पैदल ही रैली में शामिल होना पड़ेगा. जिस रूट से वाहन शहर में प्रवेश करेंगे, उसी से वापस निकाल दिया जायेगा.
शहर में छोटे वाहनों को चलने की इजाजत दी जायेगी, लेकिन स्थिति के अनुसार रोका भी जा सकता है. वाहनों की पार्किग के लिए शहर में कई स्थलों का चिह्न्ति किया गया है. शेखपुरा के वेटनरी कॉलेज, कंकड़बाग में रेनबो मैदान, ट्रांसपोर्ट नगर, मीठापुर बस स्टैंड आदि जगहों पर वाहनों को लगाया जायेगा. वाहनों को पार्किग स्थल तक ले जाने के लिए यातायात पुलिस के अतिरिक्त जवानों को लगाया गया है.
इस कार्य में स्थानीय पुलिस भी मदद करेगी. रामगुलाम चौक पर बैरियर लगाने को सोचा जा रहा है. हालांकि इस बिंदु पर अभी निर्णय नहीं हो पाया है. यह व्यवस्था 15 मई के लिए की गयी है. अगले दिन से पूर्व की तरह यातायात व्यवस्था रहेगी.