इस हंगामे के बीच करीब आधा दर्जन लोगों को चोटें आयी हैं, जिसमें चार छात्र हैं. घायल लोगों का प्राथमिक उपचार कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही बहादुर पुर पुलिस के अलावा कुल पांच थाने की पुलिस मौके पर भेजी गयी. भारी मात्र में पुलिस बल तैनात किया गया है. घटना क बाद से वहां तनाव की स्थिति बनी हुई है. डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त क रही है.
दरअसल प्रोफेसर कॉलोनी के मैदान में सैदपुर छात्रवास के छात्र अजिताभ श्रीवास्तव व सुशील सिंह अन्य लोगों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे. उसी मैदान में अंबेडकर छात्रवास के छात्र भी खेलने पहुंचे. खेल के दौरान दौरान दोनों हॉस्टल के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. एक-दूसरे को देख लेने की बात हुई और फिर बैट और स्टंप चलने लगा. वहां पर स्थानीय लोग भी मौजूद थे. विवाद बढ़ता गया और स्थानीय लोग छात्रों के साथ दो फाक में हो गये. इसके बाद दोनों तरफ से पथराव शुरू हुआ. मनबढ़ लोगों ने असलहे से हवा में फायरिंग की. करीब एक दर्जन राउंड फायरिंग की गयी. बम भी फोड़े गये. मारपीट व पत्थर लगने से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गय हैं. इसमें दो छात्र सैदपुर हॉस्टल के तथा दो छात्र अंबेडकर हॉस्टल के बताये जा रहे हैं.