आधा दर्जन मंत्रालयों से डेढ़ लाख करोड़ का पैकेज मिलने की संभावनापीएम जल्द कर सकते हैं घोषणा संवाददाता, नयी दिल्ली/पटनाबिहार को आंध्र प्रदेश (सीमांध्र) के तर्ज पर विशेष पैकेज के लिए बुधवार को दिल्ली में बैठक हुई. भाजपा इस पैकेज की घोषणा विधानसभा चुनाव के पूर्व करवाने की तैयारी में है, ताकि इसका लाभ बिहार विधानसभा चुनाव में मिल सके. मिली जानकारी के अनुसार बैठक में केंद्र सरकार के 12 -13 मंत्रालयों के सचिव शामिल हुए. बैठक में बताया गया है कि जल्द ही प्रधानमंत्री इसकी घोषणा करेंगे. इसमें लगभग डेढ़ लाख करोड़ रुपये की सहायता विभिन्न मदों में बिहार को मिलने की उम्मीद है. बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद, मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी, ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल, नीति आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढि़या भी शामिल थे. संसद में बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली की बिहार को विशेष पैकेज देने की घोषणा के बाद यह दूसरी बैठक थी. इसकी पहली बैठक अप्रैल में हुई थी. केंद्रीय मंत्रियों ने बैठक में पैकेज के लिए अब तक की प्रगति और किसी प्रकार की आपत्ति की जानकारी ली. जिन मंत्रालयों से बिहार को विशेष पैकेज के लिए धन मिलने की संभावना है, उसमें कृषि, सड़क, पुल-पुलिया, परिवहन, उड्डयन, शिक्षा, पेट्रोलियम आदि शामिल हैं. विशेष पैकेज के लिए दिल्ली में जमे सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बैठक हुई. संबंधित विभागों के अधिकारियों से विशेष पैकेज के लिए अब तक हुए काम काज की जानकारी ली गयी.
BREAKING NEWS
बिहार को विशेष पैकेज के लिए दिल्ली में हुई बैठक
आधा दर्जन मंत्रालयों से डेढ़ लाख करोड़ का पैकेज मिलने की संभावनापीएम जल्द कर सकते हैं घोषणा संवाददाता, नयी दिल्ली/पटनाबिहार को आंध्र प्रदेश (सीमांध्र) के तर्ज पर विशेष पैकेज के लिए बुधवार को दिल्ली में बैठक हुई. भाजपा इस पैकेज की घोषणा विधानसभा चुनाव के पूर्व करवाने की तैयारी में है, ताकि इसका लाभ बिहार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement