संवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि सरकार को तो शायद ये भी पता नहीं कि पिछले साल की तरह ही इस बार भी इंसेफ्लाइटिस ने कहर बरपाना शुरु कर दिया है. मुजफ्फरपुर में तीन दिन के भीतर पांच बच्चों की मौत हो चुकी है. एक की हालत नाजुक बनी हुई है. यह बीमारी वैशाली, मधुबनी, कटिहार, गोपालगंज, और पश्चिम चंपारण जैसे जिलों को अपनी चपेट में लेता रहा है. ऐसे में राज्य सरकार समय रहते इसकी रोकथाम के लिए कदम उठाये. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा में जदयू सुप्रीमों ने सत्रह साल पुरानी दोस्ती को ठुकरा दिया. वे भाजपा से नाता तोड़ लिये. यादव ने कहा कि जदयू में जिन नेताओं-विधायकों ने उन्हें सही रास्ता दिखाने की कोशिश की उसे बरखास्त करा दिया गया. इसी जिद्द के साथ वो राजद से सौदेबाजी कर रहे थे. यादव ने कहा कि बिहार की जनता देख रही है कि कैसे जदयू सरकार ने सारा कामकाज ठप है. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार सरकार की एकमात्र चिंता भाजपा विरोधी गंठबंधन बनाना है. सूबे के किसान आत्महत्या करते रहे, धान किसान अपने बकाया भुगतान के लिए पैक्स-एसएफसी-अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं.
BREAKING NEWS
दिमागी बुखार से दम तोड़ रहे मासूम: नंद किशोर
संवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि सरकार को तो शायद ये भी पता नहीं कि पिछले साल की तरह ही इस बार भी इंसेफ्लाइटिस ने कहर बरपाना शुरु कर दिया है. मुजफ्फरपुर में तीन दिन के भीतर पांच बच्चों की मौत हो चुकी है. एक की हालत नाजुक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement