Advertisement
गन फैक्टरी पकड़ायी, संचालक फरार
पटना/पटना सिटी: काफी दिनों से आबादी के बीच गन फैक्टरी धड़ल्ले से चल रही थी. लेकिन पुलिस को कानो-कान खबर नहीं लग सकी. इसकी जानकारी एसएसपी जितेंद्र राणा को हुई तो मंगलवार की सुबह सात बजे पुलिस की विशेष टीम ने बाइपास थाना क्षेत्र के बाहरी धबलपुरा कदमतल मुहल्ले में छापेमारी की. इस दौरान बड़ी […]
पटना/पटना सिटी: काफी दिनों से आबादी के बीच गन फैक्टरी धड़ल्ले से चल रही थी. लेकिन पुलिस को कानो-कान खबर नहीं लग सकी. इसकी जानकारी एसएसपी जितेंद्र राणा को हुई तो मंगलवार की सुबह सात बजे पुलिस की विशेष टीम ने बाइपास थाना क्षेत्र के बाहरी धबलपुरा कदमतल मुहल्ले में छापेमारी की. इस दौरान बड़ी गन फैक्टरी पकड़ी गयी. छापेमारी के दौरान पुलिस को गच्चा देकर संचालक भाग निकला, जबकि पुलिस ने उसके पुत्र सूरज कुमार महतो को गिरफ्तार किया है और भारी मात्र में गन तैयार करने वाले मशीनें, औजार व कारतूस बरामद किया है.
राज्यस्तरीय गिरोह से तार जोड़ रही पुलिस
गन फैक्टरी पकड़े जाने के बाद पुलिस संचालक का तार राज स्तरीय गैंग से जोड़ रही है. पुलिस का अनुसंधान इसी राह पर है. पुलिस पड़ताल कर रही है कि गन तैयार कर लिये जाने के बाद कहां भेजे जाते थे. इसकी सप्लाइ कैसे होती थी. पुलिस को संचालक के गिरफ्तारी का इंतजार है. इसके जरिये बड़े खुलासे की उम्मीद है.
सील की गयी फैक्टरी
छापेमारी के दौरान 3.15 बोर व थ्री नॉट थ्री के 30 तैयार बैरोल, तीन कारतूस, 80 अर्धनिर्मित बैरोल के साथ हथियार बनाने के उपयोग में आनेवाली पाइप, लेथ मशीन, कटर मशीन, लेजर मशीन समेत अन्य उपकरण को जब्त किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सामान को जब्त करने के बाद फैक्टरी को सील कर दिया गया है. पुलिस सरगना पुत्र सूरज महतो से पूछताछ कर रही है. खबर है कि हथियार बनाने व सप्लाइ का धंधा काफी समय से चल रहा था. मामले का खुलासा तब होगा जब फैक्टरी का संचालक सुभाष महतो गिरफ्तार होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement