Advertisement
शब-ए-बरात: मसजिदों में अदा की गयी नमाज, गुनाहों की माफी के लिए मांगी दुआ, रात भर रोशन रहे मजार व कब्रिस्तान
पटना/ फुलवारीशरीफ: मंगलवार को शब -ए -बरात लोगों ने धूमधाम से मनायी और इबादत की. राजधानी पटना व आसपास के तमाम मुसलिम बहुल इलाकों समेत फुलवारीशरीफ के शहरी तथा ग्रामीण में कब्रिस्तानों व मसजिदों को भव्य रूप से सजाया गया था. शब-ए-बरात को लेकर शहर पूरी रात जगता रहा, मसजिदें रोशन रहीं और कब्रिस्तान गुलजार […]
पटना/ फुलवारीशरीफ: मंगलवार को शब -ए -बरात लोगों ने धूमधाम से मनायी और इबादत की. राजधानी पटना व आसपास के तमाम मुसलिम बहुल इलाकों समेत फुलवारीशरीफ के शहरी तथा ग्रामीण में कब्रिस्तानों व मसजिदों को भव्य रूप से सजाया गया था. शब-ए-बरात को लेकर शहर पूरी रात जगता रहा, मसजिदें रोशन रहीं और कब्रिस्तान गुलजार रहे.
लोग घरों एवं मसजिदों में पाक कुरान शरीफ के आयतों की तिलावत करते रहे और घूम- घूम कर कब्रिस्तानों एवं पीर -फकीरों की मजारों पर जाकर अगरबत्तियां जला कर फातेहा पढ़ी. बड़ों के साथ ही बच्चे भी सिर पे टोपियां लगाये बुजुर्गो की मजारों पर दुआ मांगने गये. लोगों ने विशेष नमाजें अदा की. बच्चों में इस त्योहार को लेकर खासा उत्साह था.सारे गुनाह माफ कर देता है अल्लाह : शब-ए-बरात की रात बहुत ही अफज़ल होती है. इस रात को अल्लाह सबकी किस्मत, रोज़ी व उम्र लिखते हैं. ऐसा माना जाता है कि अल्लाह इस रात को फरियाद करनेवालों के सारे गुनाह माफ कर देते हैं. मुसलिम भाई मगरिब की नमाज से लेकर फजर की नमाज तक इबादत में लगे रहे और अल्लाह से रो-रो कर अपने और अपने से जुदा हुए बुजुर्गो के गुनाहों की माफी मांगी. शाम होते ही लोगों ने फातिहा खानी की और उसके बाद इबादत में लग गये. रातों में वीरान रहनेवाले नगर व ग्रामीण इलाकों के कब्रिस्तान मंगलवार की रात को रोशनी से जगमगा उठे. लोग पूरी रात कब्रिस्तान जाते दिखायी दिये.
तमाम मसिजदों-कब्रिस्तानों में रही भीड़ : राजधानी के मुसलिम बहुल इलाकों सब्जीबाग ,दरियापुर ,समनपुरा ,राजाबाजार ,दुजरा ,हमीदपुर ,कुर्जी ,मैनपुरा ,दानापुर , लालकोठी , खगौल के जमालुद्दीनचक ,बड़ी एवं छोटी खगौल , बदलपुरा समेत फुलवारीशरीफ के मिलिकयाना, सैय्यादाना , महत्वाना, नयाटोला, इशापुर, अलमीजान नगर, हारूण नगर, मिल्लत कॉलोनी, मौलाबाग , करबला, लाल मियां की दरगाह ,शाही संगी मसजिद ,खलीलपुरा ,सबजपुरा , गुलिस्तान मुहल्ला ,बौली ,खानकाह -ए -मुजिबिया, जानीपुर ,परसा बाजार के ओबैदुल्लाह चक आदि में कब्रिस्तान व मसजिदें रात भर फातेहा पढ़ने आनेवाले लोगों से गुलजार होते रहे.
सड़क से लेकर मसजिद तक रोशन : कब्रिस्तानों व मसजिदों को छोटे- छोटे बल्बों से सजाया गया था. शाम होते ही घरों व मसजिदों से कुरान की तिलावत करने की आवाज सुनायी देने लगी. महिलाएं जहां घरों में ही इबादत व तिलावत में लीन रहीं. वहीं पुरुषों ने मसजिदों में जाकर नमाज अदा की. मुसलिम बहुल मुहल्लों में अस्थायी रूप से पटाखें की दुकानें भी लगी हुई थीं. सेहरी खाकर बुधवार को रखे जानेवाले रोजे की नीयत की.
शबे -ए- बरात पर मुसलमानों ने किया पूर्वजों को याद
मनेर. शबे -ए -बरात को लेकर मंगलवार को मुसलिम भाइयों ने अपने घरों व कब्रिस्तानों की साफ-सफाई की. शाम को लोगों ने मखदुम शाह याहिया मनेरी, मखदुम शाह दौलत मनेरी व मखदुम शाह रूकुद्दीन मर्गलम रहमतुल्लाह अलैह व अपने पूर्वजों के मजारों पर अगरबत्ती व मोमबत्ती जला कर फतेहा पढ़ा और मसजिदों व कब्रिस्तानों के चारों ओर रंग-बिरंगी रोशनी की. वहीं, रात भर लोगों ने इबादत कर शबे- ए -कदर की रात मनायी. इस दिन खुदा की इबादत करने पर खुदा हर गुनाहों को माफ कर देते हैं. इधर, अहियापुर, ग्यासपुर, माधोपुर, महिनावां, चारहजार मुहल्ला, हुद्दापर, काजी मुहल्ला, शेरपुर, ब्यापुर, सादिकपुर, बांक, सराय, आदि जगहों के कब्रिस्तान लाइट व बतियों से जगमगाते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement