पटना. ट्रेनों की रनिंग पोजिशन बतानेवाले नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम (एनटीइएस) में मंगलवार को यात्रियों को गलत जानकारी मिली. इससे कई यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कुर्ला-पटना से आये अपने पापा को लेने जंकशन पहुंचे कृष्णा रंजन ने बताया कि रेलवे के एनटीइएस सिस्टम में पोजिशन देख वह जंकशन पहुंचे. खास बात तो यह है कि नेशनल सिस्टम में ट्रेन सुबह 11.20 पर पटना जंकशन पर पहुंचने का दिखा रहा था, जबकि ट्रेन उस समय दानापुर स्टेशन पर खड़ी थी. यही हाल पटना-पुरी एक्सप्रेस में देखने को मिली. ट्रेन से सफर करनेवाले यतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि ट्रेन रनिंग स्टेटस पर ट्रेन 40 मिनट लेट शो कर रही थी. लेकिन, ट्रेन स्टेशन पर 10 मिनट पहले ही पहुंच गई. वहीं मैनेजमेंट स्टूडेंट विपुल शर्मा ने बताया कि दिल्ली जानेवाली श्रमजीवी एक्सप्रेस पहले से ही डेढ़ घंटे लेट चल रही थी. इसके बाद एनटीइएस ने जंकशन पहुंचने का राइट टाइम बताया, जबकि ट्रेन डेढ़ घंटे लेट प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर पहुंची. इससे परिजनों को जंकशन पर काफी इंतजार करना पड़ा. नाराज लोग इसकी सूचना डिप्टी एसएस चेंबर में बैठे अभय श्रीवास्तव को दी. वहीं श्रीवास्तव ने इस बात की सूचना कंट्रोल को दे दी है.
BREAKING NEWS
रेलवे की साइट पर गलत सूचना से परेशान रहे यात्री
पटना. ट्रेनों की रनिंग पोजिशन बतानेवाले नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम (एनटीइएस) में मंगलवार को यात्रियों को गलत जानकारी मिली. इससे कई यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कुर्ला-पटना से आये अपने पापा को लेने जंकशन पहुंचे कृष्णा रंजन ने बताया कि रेलवे के एनटीइएस सिस्टम में पोजिशन देख वह जंकशन पहुंचे. खास बात तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement