संवाददाता, पटनाखाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच कला, संस्कृति, हस्तशिल्प एवं खान-पान को एक दूसरे के देश में बढ़ावा दिया जायेगा. इसके लिए इंडो- पाकिस्तान इथनो फयूजन ट्रेड फेयर एंड फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा. सात से 10 जून तक तारामंडल भवन में आयोजित कार्यक्रम के बारे में उन्होंने बताया कि इसके आयोजन से राज्य के समृद्घ सांस्कृतिक विरासत को ग्लोबल लेवल पर पहचान मिलेगी. इस फेस्टिवल में कुल 80 स्टॉल लगेंगे. इनमें 70 स्टॉल पाकिस्तान पवेलियन का होगा और 10 स्टॉल बिहार पवेलियन का. बिहार के स्टॉल में हस्तकरघा एवं रेशम तथा हस्तशिल्प को प्रदर्शित किया जायेगा. इसके लिए उपेंद्र महारथी संस्थान को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. उन्होंने बताया कि बिहार के 10 स्टॉलों में मधुबनी पेंटिग, टिकुली पेंटिंग, कसीदाकारी, कास्टकला एवं लकड़ी के खिलौने को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जायेगा. इस आयोजन में बिहार के रेशमी नगर भागलपुर, बांका , मधुबनी के कपड़ों को भी प्रमुखता से प्रदर्शित किया जायेगा. इस फेस्टिवल में खान-पान का भी आनंद उठाया जा सकता है.उन्होंने बताया कि पत्थरों की कलाकृतियां, घरों को बेहतर सजावट की सामग्री, आर्टिफिशियल ज्वेलरी का भी बेहतर प्रदर्शन किया जायेगा.
BREAKING NEWS
ँॅ्नसरहद पार के व्यापार का नजारा अब बिहार में भी दिखायी देगा : श्याम
संवाददाता, पटनाखाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच कला, संस्कृति, हस्तशिल्प एवं खान-पान को एक दूसरे के देश में बढ़ावा दिया जायेगा. इसके लिए इंडो- पाकिस्तान इथनो फयूजन ट्रेड फेयर एंड फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा. सात से 10 जून तक तारामंडल भवन में आयोजित कार्यक्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement