कार्यरत कर्मियों सहित पेंशन भोगियों को मिलेगा लाभ113 फीसदी मिलेगा महंगाई भत्तासंवाददाता,पटनाबिहार सरकार के कर्मियों की तरह बिजली कंपनी के कर्मियों के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी हुई है. इसका लाभ पेंशनभोगियों व पारिवारिक पेंशनभोगियों को भी मिलेगा. पहली जनवरी, 2015 से छह फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है. बिजली कंपनी के कर्मियों व पेंशनभोगियों को कुल 113 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक (मानव संसाधन व प्रशासन) राजीव रंजन सिन्हा के हस्ताक्षर से संकल्प जारी हुआ है. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड सहित उसकी अन्य कंपनियों के कर्मियों, पेंशनभोगियों को इसका लाभ मिलेगा. कर्मियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जून के वेतन में जोड़ कर मिलेगा. पहली जनवरी, 2015 से लेकर 31 मई, 2015 तक की महंगाई भत्ता की बकाया राशि का भुगतान नगद जुलाई माह में मिलेगा. पुनरीक्षित महंगाई भत्ता का आधार पर पदाधिकारियों का प्राधिकार पत्र लेखा शाखा द्वारा दो माह के अंदर निर्गत होगा. कंपनी के वैसे पदाधिकारी जिनके मामले में प्राधिकार पत्र जरूरी है. ऐसे पदाधिकारियों को प्राधिकार पत्र के बिना निर्धारित वेतन के आधार पर पुनरीक्षित महंगाई भत्ता का भुगतान आरंभ हो जायेगा.
बिजली कंपनी के कर्मियों का बढ़ा महंगाई भत्ता
कार्यरत कर्मियों सहित पेंशन भोगियों को मिलेगा लाभ113 फीसदी मिलेगा महंगाई भत्तासंवाददाता,पटनाबिहार सरकार के कर्मियों की तरह बिजली कंपनी के कर्मियों के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी हुई है. इसका लाभ पेंशनभोगियों व पारिवारिक पेंशनभोगियों को भी मिलेगा. पहली जनवरी, 2015 से छह फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है. बिजली कंपनी के कर्मियों व पेंशनभोगियों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement