35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपातकाल लगानेवाली पार्टी से गंठबंधन कर जदयू है खुश : नंद किशोर

गेहूं खरीद की प्रगति और धान खरीद के बकाया पर सरकार दे जवाबसंवाददाता, पटनाविधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि जदयू और राजद के बीच घमसान चल रहा है. किसी तरह सत्ता हासिल करने के चक्कर में ऊपर से इसे थोपने की कवायद चल रही है. इनका विलय हो या गंठबंधन भाजपा […]

गेहूं खरीद की प्रगति और धान खरीद के बकाया पर सरकार दे जवाबसंवाददाता, पटनाविधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि जदयू और राजद के बीच घमसान चल रहा है. किसी तरह सत्ता हासिल करने के चक्कर में ऊपर से इसे थोपने की कवायद चल रही है. इनका विलय हो या गंठबंधन भाजपा पर इसका कोई असर नहीं पड़नेवाला है. उन्होंने कहा कि सरकार को राज्य में गेहूं खरीद की प्रगति और धान खरीद के बकाये पर भी कुछ बोलना चाहिए. यादव ने कहा कि जदयू सुप्रीमो अब उस पार्टी के समर्थन पर भी खुश हो रहे हैं, जिसने आपातकाल लागू किया था. जिसके राज में टूजी, कॉमनवेल्थ, कोयला घोटाले जैसे भ्रष्टाचार के बड़े मामले हुए, उसके समर्थन का एलान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह कैसा सत्ता सिद्घांत है कि जिस दल की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने संपूर्ण क्रांति का नारा दिया, जिसके खिलाफ आंदोलन ने जदयू सुप्रीमो और राजद प्रमुख जैसे नेताओं को राजनीतिक आधार दिया, वही पार्टी इनकी प्रिय हो गयी है. उन्होंने कहा कि भाजपा के वादों का हिसाब मांगने वाले दल अपने वादों और उपलब्धियों का हिसाब देने से क्यों भाग रहे हैं? सूबे में 10242 सरकारी नलकूपों में से सिर्फ 2866 ही दुरुस्त है. बाकी बंद पड़े 7376 नलकूपों को चालू करने के लिए सरकार ने बिजली कंपनियों को जब भुगतान कर दिया है तो फिर बिजली क्यों नदारद है? उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि धान खरीद का बकाया किसानों को कब तक मिलेगा?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें