गोपालगंज के जदयू नेता सुदामा मांझी भाजपा में शामिलसंवाददाता, पटनाभाजपा के राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डा सी पी ठाकुर ने कहा है कि बिहार प्रगति के कराह रहा है. बिहार को राष्ट्रीय स्तर पर लाने के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है. डा ठाकुर ने कहा कि राज्य के आम लोग जंगल राज की वापसी से डरे हुए हैं. वे भाजपा प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि किसान की स्थिति दयनीय हो गयी है. उनके धान की खरीदारी नहीं हुई. किसान आत्म हत्या कर रहे हैं. पूर्व मंत्री डा प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में परिवर्तन की हवा है. चुनाव में जनता ने नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने की ठान ली है. मिलन समारोह में गोपालगंज जदयू के दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इ. सुदामा मांझी भाजपा की सदस्यता दिलायी गयी. समारोह का संचालन विधान पार्षद डा संजय मयूख ने किया. मांझी के साथ कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. जिसमें एस एम आजम, रामचंद्र पासवान, सुरेंद्र ओझा, जितेंद्र पांडेय, राजू जयसवाल आदि ने शामिल हैं. इस मौके पर प्रदेश मंत्री धीरेंद्र सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव रंजन, व्यवसाय मंच के प्रदेश प्रभारी कृष्णा शाही आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बिहार प्रगति के लिए कराह रहा है: डा ठाकुर
गोपालगंज के जदयू नेता सुदामा मांझी भाजपा में शामिलसंवाददाता, पटनाभाजपा के राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डा सी पी ठाकुर ने कहा है कि बिहार प्रगति के कराह रहा है. बिहार को राष्ट्रीय स्तर पर लाने के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है. डा ठाकुर ने कहा कि राज्य के आम लोग जंगल राज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement