21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिलसा में बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या

पिता ने बड़े बेटे पर लगाया हत्या का आरोपसंवाददाता, हिलसा (नालंदा)थाना क्षेत्र के लोहंडा-कमरथु मार्ग पर तीन मुहानी पुल के पास युवक की हत्या बड़े भाई एवं गांव के चाचा ने संपत्ति के लालच में गोली मार कर कर दी. जानकारी के अनुसार, करायपसुराय थाना क्षेत्र के मेढ़मा गांव निवासी कामेश्वर प्रसाद का बड़ा पुत्र […]

पिता ने बड़े बेटे पर लगाया हत्या का आरोपसंवाददाता, हिलसा (नालंदा)थाना क्षेत्र के लोहंडा-कमरथु मार्ग पर तीन मुहानी पुल के पास युवक की हत्या बड़े भाई एवं गांव के चाचा ने संपत्ति के लालच में गोली मार कर कर दी. जानकारी के अनुसार, करायपसुराय थाना क्षेत्र के मेढ़मा गांव निवासी कामेश्वर प्रसाद का बड़ा पुत्र मुकेश कुमार उर्फ घुटी यादव एक सप्ताह पूर्व अपनी बहन की शादी में शरीक होने के लिए दूसरे प्रदेश से घर आया था. घर आते ही बंटवारे को लेकर पिता से विवाद हो गया. पिता ने दोनों भाइयों के बीच गांव व परिवार की उपस्थिति में बंटवारा किया, जिसमें दस-दस कट्ठा खेती लायक जमीन एवं निर्मित घर के छह लाख रुपये दाम लगाये गये. बड़े भाई को तीन लाख छोटा भाई को देना था. छोटा पुत्र अदालत उर्फ सुदामा की शादी का प्रस्ताव लेकर अगुआ पिता के पास आया, जिसकी भनक बड़े भाई को लग गयी और झमेला खड़ा हो गया. बड़ा भाई नहीं चाहता था कि छोटे भाई की शादी हो. इसी बात को लेकर दोनों भाई के बीच तनाव हो गया. शाम में शंकर यादव शादी करा देने का झांसा देकर सुदामा को लेकर हंडा से कमरथु जानेवाले मार्ग में तीन मुहानी पुल पर ले गया तथा ऑटो खड़ा कर शराब पिलायी और गोली मार कर हत्या कर दी. पिता ने अपने बड़े पुत्र पर ही साजिश के तहत संपत्ति के लालच में हत्या कर देने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करवायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें