27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहन की जयमाल के लिए फूल लेकर लौट रहा था प्रशांत

पटना/ पटना सिटी: घर में बहन की शादी थी. आर्मी में तैनात भाई प्रशांत बड़े अरमान के साथ छुट्टी पर आया था. सोमवार को बरात आनेवाली थी. शाम को बहन के जयमाल मंडप को सजाने के लिए बड़ेे शौक से प्रशांत फूल-माला खरीदने पटना आया था. उसके साथ रिश्ते का भाई आशुतोष भी था. दोनों […]

पटना/ पटना सिटी: घर में बहन की शादी थी. आर्मी में तैनात भाई प्रशांत बड़े अरमान के साथ छुट्टी पर आया था. सोमवार को बरात आनेवाली थी. शाम को बहन के जयमाल मंडप को सजाने के लिए बड़ेे शौक से प्रशांत फूल-माला खरीदने पटना आया था. उसके साथ रिश्ते का भाई आशुतोष भी था. दोनों फूल-माला लेकर वापस अपने गांव अकीलपुर लौट रहे थे.

इस दौरान गांधी सेतु पर हादसा हुआ और दोनों की दर्दनाक मौत के साथ खुशियां छीन गयीं. जिस घर-आंगन में शादी की तैयारियां चल रही थीं, वहां मातमी संदेश पहुंचा तो लोग अवाक रह गये. पैर के नीचे से जमीन खिसक गयी, कलेजा हिल गया. एक साथ दो लाशें पहुंचीं. शादी वाले घर में कोहराम मच गया. गांव से लेकर क्षेत्र के लोग दरवाजे पर उमड़ पड़े. आंखों के सामने अरमानों को टूटते-बिखरते देख प्रशांत और आशुतोष के घर वाले रो-रो कर बदहवास हो रहे थे.

दरअसल आर्मी सिग्नल कोर दीमापुर असम में तैनात प्रशांत की एकलौती बहन रश्मि की सोमवार की शाम बरात आनेवाली थी. अकीलपुर स्थित गांव से वह रिश्ते के भाई बेगूसराय बछवारा निवासी आशुतोष के साथ जयमाल के लिए फूल खरीदने पटना आ रहा था, ताकि फूल खरीद कर वह सुबह-सुबह लौट जाये. लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर थी.
अस्पताल में पहुंचे रिश्तेदारों में मनोज ने बताया कि बहन की शादी को लेकर उत्साहित प्रशांत दो भाई और एक बहन है. वह सुबह में यह कह कर निकला था कि पटना के महावीर मंदिर से फूल खरीद कर लौट आयेगा. ताकि शाम में जयमाल, मंडप सजाने व समधी मिलन के समय फूलों का उपयोग हो सके. परिजन दुख की विपदा में यह समझ नहीं पा रहे हैं कि अब आगे क्या होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें