हालांकि पुलिस ने किसी साजिश से इनकार भी नहीं किया है. पीरबहोर थाना प्रभारी निसार अहमद के अनुसार पत्र में जो नाम दिया गया है, वह जान-बूझ कर किसी को फंसाने की साजिश भी हो सकती है. मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब तक एफआइआर दर्ज नहीं की गयी है.
Advertisement
पीयू के वीसी और रजिस्ट्रार को जान से मारने की धमकी
पटना: पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री व रजिस्ट्रार प्रो सुधीर श्रीवास्तव को किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्र लिख कर जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले में विवि प्रशासन ने पीरबहोर थाने में मामला दर्ज कराया है और सुरक्षा की मांग की है. रजिस्ट्रार प्रो सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि एक […]
पटना: पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री व रजिस्ट्रार प्रो सुधीर श्रीवास्तव को किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्र लिख कर जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले में विवि प्रशासन ने पीरबहोर थाने में मामला दर्ज कराया है और सुरक्षा की मांग की है. रजिस्ट्रार प्रो सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि एक अज्ञात पत्र मिला है, जिसमें वीसी और रजिस्ट्रार को जान से मार देने की बात कही गयी है. धमकी का क्या कारण है, उन्हें मालूम नहीं है. वहीं पुलिस इसे कुछ शरारती तत्व की करतूत मान कर चल रही है.
कोई अतिक्रमण तो कोई कड़ा निर्णय को बता रहा कारण
मामले को लेकर यह कयास लगाया जा रहा है कि यह अतिक्रमण हटाने का पीयू के द्वारा नोटिस भेजे जाने के बाद जान-बूझ कर अधिकारियों को डराने के लिए किसी के द्वारा यह करतूत की गयी है. वहीं कुछ लोग वीसी द्वारा लगातार लिये जा रहे सख्त निर्णय से खफा लोगों की करतूत भी बता रहे हैं, क्योंकि जब से वीसी आये हैं, तब से किसी-न-किसी निर्णय को लेकर विवाद होता रहा है. इसे लेकर कई बार छात्रों ने आवाज भी उठाई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement