पुलिस ने दानापुर का मामला बता कर उन्हें लौटा दिया. वे लोग जब दानापुर थाना पहुंचे, तो उन्हें वहां से भी लौटा दिया गया. चार घंटे तक दोनों थानेदार उन्हें दौड़ाते रहे. थक-हार कर वे लोग रात के 12.30 बजे दीघा थाने में आवेदन देकर घर लौट आये. इसके बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है और न ही उन्हें अब तक उसकी कोई रिसीविंग प्राप्त नहीं हुई है. इस घटना से पीड़ित पुलिस के प्रति पूरी तरह से आक्रोशित हैं.
BREAKING NEWS
लुटेरों ने महिला से चेन खींची पुलिस थाने-थाने दौड़ाती रही
पटना: बाइक से शादी समारोह में जा रही दंपती के साथ लुटेरों ने वैशाली फ्लोर मील गेट के सामने छिनतई की. बाइक पर सवार महिला के गले से चेन खींच लिया और पैर से बाइक में धक्का मार कर उन्हें सड़क पर गिरा दिया. घटना से आहत दंपती को दोहरा धक्का तब पहुंचा, जब वह […]
पटना: बाइक से शादी समारोह में जा रही दंपती के साथ लुटेरों ने वैशाली फ्लोर मील गेट के सामने छिनतई की. बाइक पर सवार महिला के गले से चेन खींच लिया और पैर से बाइक में धक्का मार कर उन्हें सड़क पर गिरा दिया. घटना से आहत दंपती को दोहरा धक्का तब पहुंचा, जब वह दीघा थाने पहुंचे.
मुसल्लहपुर चाई टोला निवासी राज किशोर प्रसाद गुप्ता कर्मचारी राज्य बीमा निगम में पोस्टेड हैं. 31 मई को उनके कार्यालय में ही काम करनेवाले सहयोगी के घर लड़की की शादी थी. शादी समारोह में शामिल होने के लिए वह अपनी पत्नी अंजू गुप्ता के साथ बाइक से इएसआइसी कॉलोनी जा रहे थे. रात के करीब 8.30 बजे घटना घटी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement