मनेर: लोदीपुर, बिंद टोली गांव में रविवार की देर रात दहेज में पांच हजार रुपये नहीं मिलने से नाराज लड़का पक्षवालों ने शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद बगैर शादी के ही बरात वापस लौट गयी. इसे लेकर गांव में अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी. गांव वालों ने वर व उसके पिता को घंटों रोके रखा.
जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात को दानापुर, पानापुर दुधिया गांव निवासी धनेश्वर महतो के पुत्र मुन्ना महतो की बरात लोदीपुर बिंद टोली निवासी बुद्वदेव महतो के घर पहुंची. जहां रस्मों रिवाज के साथ वर पक्षवालों ने दरवाजा लगाया.
इसके बाद जब वधू सोनी के सिंदूर दान का समय आया, तो खलनायक बने वर के पिता ने अचानक सिंदूर के रस्म को यह कहते हुए रोक डाला कि अभी तक दहेज में बकाया पांच हजार रुपया नहीं मिला है. वहीं तिलक में चढ़ायी गयी बरतन भी टूटी हुई थी. जिसे लेकर काफी हो हंगामा के बाद बरात सोमवार की अहले सुबह लौट गयी. लेकिन, गांव वालों ने वधू व गांव की प्रतिष्ठा को बचाने के लिये आगे आये और वर व उसके पिता को सम्मान पूर्वक घंटो रोके रखा. इसके बाद ग्रामीणों ने पंचायत के माध्यम से शादी करा इन लोगों को विदा किया.