जदयू का भाजपा से छठा सवालसंवाददाता, पटना जदयू के प्रदेश प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा है कि क्या केंद्र सरकार रेशम, जूट, पावरलूम उद्योगों को पूंजीपतियों को सौंपे जाने की तैयारी कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के समय 11 अप्रैल को जहानाबाद और 15 अप्रैल को भागलपुर में कहा था कि बुनकरों की दयनीय हालत के लिए केंद्र सरकार दोषी है और रेशम की नगरी को उसकी पहचान लौटाने का वादा किया था, लेकिन इनमें से कुछ पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने भाजपा से पूछा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1.54 लाख किलो मीटर विदेशी हवाई यात्रा कर चुके हैं, लेकिन रेशम उद्योगों का निर्यात देश में जहां 500 करोड़ होता था वहां अब कुछेक करोड़ में सिमट गया है. केंद्र सरकार ने कलस्टर बनाने की घोषणा की, लेकिन एक साल पूरा होने पर भी जमीन पर दिखायी नहीं पड़ा. बक्सर में बंद पड़ा कपड़ा फैक्टरी भी चालू नहीं हो सका. पूर्णिया में जूट उत्पादन व इससे संबद्ध व्यवसाय के लिए केंद्र सरकार ने पिछले एक साल में कौन सी योजना बनायी? गया में पावर लूम उद्योग कराह रहा है और केंद्र सरकार के मंत्री खामोश हैं. लोकसभा चुनाव में रेशम उद्योग की पहचान भागलपुर में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन की करारी हार का बदला केंद्र सरकार रेशम उद्योगों के मजदूरों व कामगारों से ले रही है.
रेशम की नगरी को उसकी पहचान लौटाने के वादे का क्या हुआ?
जदयू का भाजपा से छठा सवालसंवाददाता, पटना जदयू के प्रदेश प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा है कि क्या केंद्र सरकार रेशम, जूट, पावरलूम उद्योगों को पूंजीपतियों को सौंपे जाने की तैयारी कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के समय 11 अप्रैल को जहानाबाद और 15 अप्रैल को भागलपुर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement