27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश को नेता मान चुनाव में जाना सही नहीं : रघुवंश

दोनों दल के बड़े नेता कर रहे बात, निकलेगा कोई हलसंवाददाता, पटनाराजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. समाचार चैनल पर बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार को नेता मान कर विधानसभा चुनाव में जाना गंठबंधन के लिए उचित नहीं होगा. श्री सिंह ने कहा […]

दोनों दल के बड़े नेता कर रहे बात, निकलेगा कोई हलसंवाददाता, पटनाराजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. समाचार चैनल पर बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार को नेता मान कर विधानसभा चुनाव में जाना गंठबंधन के लिए उचित नहीं होगा. श्री सिंह ने कहा कि किसी भी दल या नेता को अपनी जिद पर अड़े नहीं रहना चाहिए. एक ही आदमी और एक ही दल की बात मानना तानाशाही होगी. उन्होंने कहा कि मैं कहता हूं वहीं सही और दूसरे भी सही कहते हैं इस रणनीति पर बात आगे बढ़ सकती है. दोपहर बाद श्री सिंह ने अपने बयान को नरम करते हुए कहा कि अभी राजद और जदयू के दोनों बड़े नेता तालमेल और गंठबंधन पर विचार विमर्श कर रहे हैं. ऐसे में मुझे सकारात्मक हल निकलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि नेता लोग वार्ता कर रहे हैं. परिणाम आने दीजिए. विलय को लेकर जनता और कार्यकर्ताओं ने मन बना लया है. अब देर हुई है, इसलिए कन्फ्यूजन पैदा हो रहा है. जदयू की शर्त को लेकर श्री सिंह ने कहा कि बात पंचायत की हो रही है, तो पंचायत में दोनों पक्षों को समझौता करना पड़ता है. नेता लोग बातचीत कर रहे हैं, हल निकल आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें