Advertisement
मंत्री कोटे से ठगे करोड़ों: रेलवे में नौकरी का झांसा ट्रेनिंग व नियुक्ति पत्र बांटा
पटना: पटना में जालसाजों का एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो रेलवे में मंत्री कोटे पर नौकरी लगाने के नाम पर अब तक देश के कई राज्यों के छात्रों से दो करोड़ से अधिक की राशि ठग चुका है. केवल जयपुर के छात्रों से जालसाजों ने 70 लाख की राशि रेलवे के ग्रुप सी व […]
पटना: पटना में जालसाजों का एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो रेलवे में मंत्री कोटे पर नौकरी लगाने के नाम पर अब तक देश के कई राज्यों के छात्रों से दो करोड़ से अधिक की राशि ठग चुका है. केवल जयपुर के छात्रों से जालसाजों ने 70 लाख की राशि रेलवे के ग्रुप सी व डी में नियुक्ति कराने के नाम पर ले लिया है. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब जयपुर के कुछ छात्र मुकेश कुमार नामक एक जालसाज को खोजते हुए पटना पहुंचे. इन लोगों ने जयपुर के ही राजेंद्र नामक व्यक्ति के माध्यम से मुकेश कुमार को पैसा दिया था.
इन छात्रों ने जो जानकारी दी, उसके अनुसार इन लोगों से मंत्री कोटे से नियुक्ति कराने के नाम पर ग्रुप सी के लिए छह लाख व ग्रुप डी के लिए चार लाख मांगे गये थे. जयपुर के ही करीब एक दर्जन छात्रों में से किसी ने चार लाख तो किसी ने पांच लाख और किसी ने तीन लाख की राशि दी थी, जबकि जालसाजों ने जयपुर के साथ ही मुंबई, ओड़िशा व बिहार के कई छात्रों से भी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की है.
खगौल में मेडिकल जांच
जयपुर से पटना आये छात्र गुरमुख ने बताया कि दिसंबर, 2014 में ही छात्रों ने राजेंद्र के माध्यम से मुकेश को सारे पैसे दिये थे. उसने उन लोगों की खगौल में मेडिकल जांच भी करायी और फिर उसकी रिपोर्ट रेलवे कार्यालय में जमा कराने के नाम पर रख लिया. इसके बाद रेलवे की एक वेबसाइट पर नतीजा भी आया. वेबसाइट पर अन्य राज्यों के भरती बोर्ड के साथ ही रेलवे भरती बोर्ड महेंद्रू घाट में हुए ग्रुप सी व ग्रुप डी के पदों पर सफल छात्रों की सूची डाली गयी थी. उन्हें जो रोल नंबर जालसाजों ने दिया था, उसे डालने पर पूरी जानकारी सामने आ जाती थी. इसके बाद उन लोगों को तीन माह का प्रशिक्षण कोलकाता में भी कराया गया.
प्रशिक्षण के दौरान मिले ठगी के संकेत
प्रशिक्षण में ही छात्रों को आशंका हुई कि उनसे ठगी हुई है. छात्र जब कोलकाता में प्रशिक्षण करने गये, तो एक पुराने रेलवे के क्वार्टर में ट्रेनिंग दिलायी गयी. गुरमुख ने बताया कि प्रशिक्षण में उन लोगों से कई राज्य के छात्र मिले थे और उनसे भी पैसे लिये गये थे. वहीं पता चला कि जालसाजों ने जयपुर, ओड़िशा, मुंबई व बिहार के कई छात्रों से ठगी की थी. जब जालसाजों ने बाकी राशि मांगी, तो उनकी जालसाजी समझ में आ गयी और वे निकल भागे. इसके बाद छात्रों ने राजेंद्र से जब पैसे की मांग की, तो वह दिलाने का आश्वासन देता रहा. इसके बाद वे मुकेश को खोजने के लिए पटना पहुंचे.
हाजीपुर जोन में नियुक्ति, पोखरण में पोस्टिंग
छात्रों को जो नियुक्ति पत्र दिया गया, उसमें यह बताया गया था कि उनकी नियुक्ति हाजीपुर जोन में की गयी है और पोस्टिंग राजस्थान के पोखरण में है. वे इस नियुक्ति पत्र को लेकर पोखरण के स्टेशन मैनेजर से मिलेंगे और उन्हें पहचान पत्र मिल जायेगा और उनकी ड्यूटी भी शुरू हो जायेगी. यह नियुक्ति पत्र सेराजुद्दीन की थी और इसे 21 मई, 2015 को वहां पहुंचने के जानकारी दी गयी थी. इसी प्रकार फारुख हुसैन को नरेला (दिल्ली) के स्टेशन मैनेजर ऑफिस में नियुक्ति पत्र लेकर जाने का निर्देश था.
रेलवे ने वेबसाइट को बताया फर्जी
छात्रों का नतीजा वेबसाइट ‘आइआरआरबीरिजल्टजीओवी डॉट ओआरजी’ पर आया था. वहां से छात्रों ने रिजल्ट की कॉपी निकाली थी, जबकि रेलवे की वास्तविक वेबसाइट के अंतिम में डॉट इन है. असली वेबसाइट पर इस तरह का कोई रिजल्ट नहीं दिया गया है. रेलवे के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी कि रेलवे की वेबसाइट में अंतिम में डॉट इन होगा, न कि डॉट ओआरजी. इससे यह स्पष्ट है कि उक्त वेबसाइट गलत है.
ऐसे किया गोलमाल
पिछले साल दिसंबर माह में जयपुर व अन्य राज्यों के छात्र पटना निवासी मुकेश कुमार के संपर्क में जयपुर निवासी उनके पड़ोसी राजेंद्र के कारण आये. मुकेश ने इन सभी को रेल मंत्री के कोटे से नियुक्ति कराने का झांसा दिया. आधा पैसा रिजल्ट आने के बाद देने को कहा गया. प्रशिक्षण और नियुक्ति पत्र देने की बात कही, ताकि किसी को आशंका न हो. इसके बाद जालसाजों के झांसे में छात्र फंस गये. यहां तक कि उनलोगों को पत्र के माध्यम से रोजगार संख्या व पोस्ट की जानकारी के साथ कंट्रोल नंबर व रोल नंबर भी दिये गये. जालसाजों की बनायी गयी वेबसाइट पर रिजल्ट आने तथा उस पर कंट्रोल नंबर व रोल नंबर डालने से पूरा डिटेल्स आने पर छात्रों को पूरा विश्वास हो गया. इसके बाद छात्रों ने मांगे के अनुसार पैसे दे दिये. इस पर उन्हें ट्रेनिंग लेटर व ज्वाइनिंग लेटर दे दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement