Advertisement
इंटर काउंसिल सचिव पर 50 लाख रुपये मांगने का आरोप
पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के उच्च माध्यमिक तदर्थ (एडहॉक) कर्मचारी संघ ने समिति के सचिव श्रीनिवास चंद तिवारी पर 50 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है. तदर्थ कर्मचारी संघ के संयोजक अरुण कुमार सिंह ने रविवार को कहा कि हमारी मांगों का मानने के लिए सचिव हमलोगों से 50 लाख रुपये मांग रहे […]
पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के उच्च माध्यमिक तदर्थ (एडहॉक) कर्मचारी संघ ने समिति के सचिव श्रीनिवास चंद तिवारी पर 50 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है. तदर्थ कर्मचारी संघ के संयोजक अरुण कुमार सिंह ने रविवार को कहा कि हमारी मांगों का मानने के लिए सचिव हमलोगों से 50 लाख रुपये मांग रहे हैं. पैसे देने के बाद ही हमारी मांगें मानी जायेंगी. उधर बिहार बोर्ड के सचिव के मोबाइल फोन पर कई पर बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन हर बार उनका मोबाइल फोन का स्विच ऑफ मिला, वहीं बोर्ड के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार किया.
ज्ञात हो कि पिछले दो दिनों से कर्मचारी अपनी मांगों को अध्यक्ष के पास बार-बार रख रहे हैं. इसको लेकर कर्मचारियों की वार्ता सोमवार को अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह के साथ होनेवाली थी, लेकिन इससे पहले रविवार को कर्मचारी संघ के संयोजक अरुण कुमार सिंह और सदस्य सुरेश कुमार को सस्पेंड करने का ऑर्डर निकाल दिया गया. इसकी जानकारी मिलते ही कर्मचारियों ने सचिव चैंबर के सामने हंगामा किया. स्क्रूटनी के लिए जमा हो रहे सारे काउंटर को बंद कर दिया गया. आधे घंटे तक सचिव को कर्मचारियों ने बंधक बनाये रखा. विरोध प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष को सस्पेंड वाले आदेश को वापस लेना पड़ा. तब जाकर स्क्रूटनी के सारे काउंटर को खोले गये.
फरवरी में मांग मानने का मिला था आश्वासन : इंटर काउंसिल में 248 कर्मचारी एडहॉक पर 1993 से काम कर रहे हैं. कर्मचारी बार-बार वेतनमान मे बढ़ोतरी और सेवा समायोजन कर नियमित कर्मचारी बनाये जाने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर इन 248 कर्मचारियों ने फरवरी में हड़ताल भी की. इसके बाद बोर्ड की ओर से लिखित समझौता हुआ कि दो से तीन महीने में मांगें मान ली जायेंगी.
कर्मचारी संघ के संयोजक अरुण कुमार ने बताया कि वेतनमान में बढ़ोतरी तो कर दी गयी, लेकिन डीए मिलने की सुविधा नहीं दी जा रही हैं. सेवा समायोजन कर नियमित करने की मांग भी अब तक नहीं मानी गयी है. इसको लेकर कर्मचारी शनिवार को अध्यक्ष से माध्यमिक प्रभार में जाकर मिल कर अपनी बातें रखी थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement