पुलिस ने किसी तरह से काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया, तो फिर शाम में धनुकी मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी. पुलिस ने किसी तरह से शव को हटाया. लेकिन, तब तक वाहनों की लंबी लाइन लग गयी थी. इसका असर न्यू बाइपास व ओल्ड बाइपास पर भी पड़ी. सुबह में रामकृष्णा नगर मोड़ न्यू बाइपास पर भी सड़क दुर्घटना हो गयी और लोगों ने हंगामा किया. वाहन को जला दिया और सड़क जाम कर दिया. इसके कारण अनिसाबाद मोड़ से लेकर जीरो माइल तक वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. पुलिस ने जाम को किसी तरह से हटाया और यातायात को सुचारु करने का प्रयास किया. लेकिन, इन सभी घटनाओं के बाद इन क्षेत्रों में स्थिति ऐसी हो गयी कि देर शाम तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रही और वाहन धीरे-धीरे सरकते रहे. बेली रोड में राजा बाजार के पास मारपीट के आरोपित को पकड़ने की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
Advertisement
गांधी सेतु, न्यू व ओल्ड बाइपास और बेली रोड में रेंगते रहे वाहन जिधर से गुजरे, अटका चक्का
पटना: महात्मा गांधी सेतु, न्यू बाइपास, ओल्ड बाइपास व बेली रोड में जाम की स्थिति रही. महात्मा गांधी सेतु, न्यू बाइपास पर सड़क दुर्घटना होने के बाद लोगों ने हंगामा किया और सड़क जाम कर दिया, जबकि बेली रोड में मारपीट के आरोपित को पकड़ने की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम किया. इससे […]
पटना: महात्मा गांधी सेतु, न्यू बाइपास, ओल्ड बाइपास व बेली रोड में जाम की स्थिति रही. महात्मा गांधी सेतु, न्यू बाइपास पर सड़क दुर्घटना होने के बाद लोगों ने हंगामा किया और सड़क जाम कर दिया, जबकि बेली रोड में मारपीट के आरोपित को पकड़ने की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम किया. इससे वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. शनिवार की सुबह में हाजीपुर में सड़क दुर्घटना हुई, ट्रक खराब हो गया. इस कारण गांधी सेतु पर जाम की स्थिति हो गयी.
इससे शेखपुरा, राजाबाजार, आशियाना मोड़ तक वाहनों की लंबी लाइन लग गयी और यातायात को सुचारु करने में पुलिस के पसीने छूट गये. ट्रैफिक एसपी पीके दास ने बताया कि सुबह में हाजीपुर में सड़क दुर्घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इसके बाद ट्रक खराब हो गया और फिर शाम में फिर से सड़क दुर्घटना हो गयी. इसके अलावा न्यू बाइपास पर भी सड़क दुर्घटना की घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. जिसके कारण थोड़ी परेशानी हुई. लेकिन, जाम को तुरंत ही हटा लिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement