35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा के कटेसर बाजार में बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, दिनदहाड़े टेंपो से खींच महिला की हत्या

बिहटा: शनिवार को कटेसर बाजार में दिनदहाड़े बदमाशों ने टेंपो से जा रही महिला को सरेआम खींच कर ईंट -पत्थर से मार कर हत्या कर दी . मृतका की पहचान कटेसर निवासी सुरेश चौधरी की पत्नी दुखनी देवी (35) के रूप में की जा रही है . वहीं, घटना की सूचना के घंटों बाद पहुंची […]

बिहटा: शनिवार को कटेसर बाजार में दिनदहाड़े बदमाशों ने टेंपो से जा रही महिला को सरेआम खींच कर ईंट -पत्थर से मार कर हत्या कर दी . मृतका की पहचान कटेसर निवासी सुरेश चौधरी की पत्नी दुखनी देवी (35) के रूप में की जा रही है . वहीं, घटना की सूचना के घंटों बाद पहुंची बिहटा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस गीता देवी (55), शकुंतला देवी (27) व संजू देवी (32) तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार बीते 17 मई को स्व हरि किशुन चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र कुंदन चौधरी की गला दबा कर हत्या कर दी गयी थी. इसमें सुभाष चौधरी व उसका पुत्र लड्डू चौधरी सहित कनपा थाना क्षेत्र के जनपारा निवासी सियाराम चौधरी को नामजद किया गया था. पति के जेल जाने के बाद दुखनी देवी पिछले दो सप्ताह से अपने मायके दोघड़ा में रह रही थी . शनिवार की सुबह वह मां के साथ कटेसर अपने घर पर आयी थी . दोपहर में करीब 12 बजे मां के साथ पुन: मायके जाने के लिए कटेसर बाजार पर स्थित टेंपो स्टैंड में टेंपो में बैठी थी. जहां हरि किशुन चौधरी की पत्नी गीता देवी सहित करीब एक दर्जन महिलाएं और पुरुष पहुंचे और मां के सामने दुखनी देवी को टेंपो खींच कर ईंट- पत्थर से मारना शुरू कर दिया. वह अपने को बचाने का गुहार लगाती रही, पर लोग देखते रहे. बदमाशों ने उसे मार कर बाद उसी जगह पर फेंक दिया जहां कुंदन चौधरी का शव मिला था .

बिहटा थाना में प्रत्यक्षदर्शी हसनी देवी के फर्द बयान पर गीता देवी, पुत्र दशरथ चौधरी व अन्य एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. इस संबंध में मृतका की मां हसनी देवी का कहना था कि काश समय पर पुलिस पहुंचती तो, मेरी बेटी की जान नहीं जाती . इधर, आरोपित गीता देवी का कहना था कि सुबह 10 बजे से दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो रही थी. हमने बिहटा थाना में पहुंच मारपीट होने की सूचना देते हुए घटना स्थल पर चलने की गुहार लगायी थी .मृतका एक स्वयंसेवी संस्था ‘बंधन’ से जुड़ी थी. इसके कारण एक समूह बना कर लोगों को उस संस्था से ऋण दिलवाने का कार्य करती थी .लेकिन कुछ दिनों पूर्व मृतका के पति ने आरोपित के परिवार के सदस्य कुंदन चौधरी की हत्या कर पेड़ पर टांग दिया था, जिसके आरोप में वह जेल में बंद है. इसके बाद दोनों पक्षों में तनाव हो गया था.

क्या कहना है पुलिस का
थानाप्रभारी शंभु यादव का कहना था की कटेसर में मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी , लेकिन पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे, जिसमें पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. वहीं शेष फरार होने में सफल रहे . मौके वारदात से की हत्या मे प्रयुक्त खून से सनी लाठी ,खुरपी व अन्य समान को जब्त किया गया है . घटना के बाद पुलिस कैंप कर रही है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें