संवाददाता,पटना शिक्षा के अधिकार के तहत 25 फीसदी सीटों पर नामांकन को लेकर बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जिले के सभी जिला पदाधिकारियों को 15 जुलाई तक नामांकन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. इसके लिए आयोग द्वारा प्रमंडल वाइज बैठक बुला कर सभी जिले के डीइओ को खास निर्देश जारी किया है. इसमें सरकारी स्कूलों में नामांकन दर बढ़ाने और ड्राप आउट रेट घटाने संबंधी भी निर्देश दिये गये हैं.25 फीसदी सीटों पर नामांकन नहीं लेनेवाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई आयोग ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सरकारी स्कूलों में नामांकन दर बढ़ाने व ड्राप आउट रेट कम करने, स्कूलों में प्रबंधन समित का गठन करने, जिले के सभी निजी स्कूलों में नामांकन संख्या व निबंधित स्कूलों की रिपोर्ट मांगी है. बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष निशा झा ने बताया कि इस वर्ष स्कूलों में नामांकन नहीं लेनेवाले स्कूलों पर कार्रवाई की जानी है. इसके लिए सभी प्रमंडलों में बैठक बुलायी गयी है. इसके तहत सभी स्कूलों में 10 जुलाई तक नामांकन कर 15 तक रिपोर्ट देने को कहा गया है. साथ ही जिले में कितने निजी विद्यालय संचालित है. राज्य सरकार द्वारा अब तक कितने विद्यालय निबंधित हैं. इसके अलावा सीबीएसइ व आइसीआइ से कितने विद्यालय है. इन सब की रिपोर्ट मांगी गयी है. ताकि आरटीइ के तहत 25 फीसदी सीटों पर नामांकन नहीं लेनेवाले स्कूलों पर कार्रवाई की जा सके. साथ ही स्कूल इन सीटों पर नामांकन के लिए क्या विधि अपना रही है. इन सारी बातों की जानकारी आयोग को उपलब्ध कराना होगा.
BREAKING NEWS
15 जुलाई तक नामांकन रिपोर्ट देने का निर्देश
संवाददाता,पटना शिक्षा के अधिकार के तहत 25 फीसदी सीटों पर नामांकन को लेकर बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जिले के सभी जिला पदाधिकारियों को 15 जुलाई तक नामांकन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. इसके लिए आयोग द्वारा प्रमंडल वाइज बैठक बुला कर सभी जिले के डीइओ को खास निर्देश जारी किया है. इसमें सरकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement