17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुछ बेहतर होता है,तो उसे मुद्दा बना देते हैं

संजय सिंह का पलटवार पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में सड़कों के क्षेत्र में एक इतिहास रचा है और ये उन लोगों को महसूस होता है, जो नीतीश कुमार की सड़कों पर चलते हैं. जब किसी बेहतर चीज का निर्माण होता […]

संजय सिंह का पलटवार
पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में सड़कों के क्षेत्र में एक इतिहास रचा है और ये उन लोगों को महसूस होता है, जो नीतीश कुमार की सड़कों पर चलते हैं.
जब किसी बेहतर चीज का निर्माण होता है तो दुश्मनों की निगाह उसी पर होती है और वह उसे अक्सर मुद्दा बनाते हैं. भाजपा नेता सुशील मोदी भी इस सड़क के मुद्दे को बार-बार इसलिए उठा रहे हैं, क्योंकि उनको यह पता है कि बिहार की सड़कें किसने व कब बनवाई है. बिहार की सड़कें बेहतर स्थिति में है और इसके निर्माण के लिए नीतीश कुमार का प्रबंध नीति और सूझ-बूझ सबसे बेहतर रहा है.
किसी भी राज्य के विकास का पैमाना उसकी सड़कें होती हैं. बिहार ने सड़क के क्षेत्र में जो विकास किया है उसका पूरा का पूरा श्रेय नीतीश कुमार को जाता है. मोदी एनएच के मरम्मत की बात कर रहे हैं, ये वही नेता हैं जो कहा करते थे कि बिहार में केंद्र सरकार सड़क बनवा रही और जनता में इसका खूब प्रचार-प्रसार भी करवाया.
जब सड़क बनवाने पर आयी तो लगे मरम्मत करवाने.
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि सुशील मोदी सड़क को लेकर इन दिनों सरकार पर खूब आरोप लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें इस बात का पूरा इल्म है कि जनता सड़क के मुद्दे पर नीतीश कुमार के साथ है. जिन सड़कों से राजधानी आने में 12-14 घंटे लगते थे अब वो सड़कें पांच-छह घंटे में राजधानी पहुंचा देती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें