Advertisement
वाम एकता से ही फासीवाद को जवाब : अमरजीत कौर
पटना : वाम दलों की एकता फासीवादी ताकतों को करारा जवाब देगी. उक्त बातें शुक्रवार को भाकपा की राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर ने कही. वह शुक्रवार को आइएमए हॉल में फासीवाद पर विजय की 70 वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी. उन्होंने कहा कि देश में एक […]
पटना : वाम दलों की एकता फासीवादी ताकतों को करारा जवाब देगी. उक्त बातें शुक्रवार को भाकपा की राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर ने कही. वह शुक्रवार को आइएमए हॉल में फासीवाद पर विजय की 70 वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी.
उन्होंने कहा कि देश में एक बार फिर फांसीवादी ताकतें सिर उठा रही हैं, उन्हें शिकस्त देने के लिए वामपंथी दलों व संगठनों को एक होना होगा. आने वाले दिनों में फासीवाद विरोधी व्यापक जन गोलबंदी का आधार बनेगा. इस आधार पर जिला, प्रखंड और गांवों में वाम एकता मजबूत होगी. उन्होंने सभी वाम दलों से जन जागरण अभियान चलाने की अपील की.
भाकपा के प्रदेश सचिव सत्यनारायण सिंह की अध्यक्षता में हुए समारोह में पूर्व सचिव बद्री नारायण लाल, माकपा नेता विजय कांत ठाकुर, फारबर्ड ब्लॉक के नृपेन कृष्ण महतो, भाकपा- माले के नंदकिशोर प्रसाद, प्रगतिशील लेखक संघ के डॉ खगेंद्र ठाकुर, पत्रकार राजेंद्र राजन, निवेदिता, केदार दास, एसके गांगुली, योगेश शर्मा, डा. शकील अली ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement