27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगौल में पुलिस ने युवक को बेरहमी से मारा-पीटा

डीएसपी के चालक के साथ मारपीट के आरोप में पकड़ा था पुलिस ने खगौल थानाध्यक्ष ने पीटे जाने से किया इनकार खगौल : छोटी खगौल के महादेव मंदिर के पास जाम में फंसे सीएम सुरक्षा कार्य में पदस्थापित एक डीएसपी के चालक मिथिलेश कुमार के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने धीरज कुमार […]

डीएसपी के चालक के साथ मारपीट के आरोप में पकड़ा था पुलिस ने
खगौल थानाध्यक्ष ने पीटे जाने से किया इनकार
खगौल : छोटी खगौल के महादेव मंदिर के पास जाम में फंसे सीएम सुरक्षा कार्य में पदस्थापित एक डीएसपी के चालक मिथिलेश कुमार के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने धीरज कुमार (महम्मदपुर निवासी) को पकड़ा और फिर जमानत पर छोड़ दिया.
हालांकि थाने से छूटने के बाद उसकी बहन ने आरोप लगाया है कि उसके भाई के साथ खगौल पुलिस ने जम कर पीटा है, जबकि उसका भाई मानसिक रोग से ग्रसित है. उसका इलाज चल रहा है.
धीरज की बहन ने बताया कि मुङो यह जानकारी मिली है कि जिस समय घटना हुई, उस समय गाड़ी में एक डीएसपी भी थे, जिनका नाम एसके राय है.
उधर खगौल थानाध्यक्ष राजीव सिंह का कहना है कि उसके साथ किसी प्रकार की मारपीट नहीं हुई है. चालक के साथ युवक ने मारपीट की थी और सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे पकड़ा था.
चालक के बयान पर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी और कानूनी कार्रवाई के बाद उसे जमानत पर छोड़ दिया गया. उन्होंने किसी डीएसपी के गाड़ी के अंदर होने से इनकार कर दिया और बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि वह कौन-से पुलिस पदाधिकारी का चालक है. उन्होंने बताया कि युवक पहले भी जेल जा चुका है. उस पर साली को भगाने का आरोप लगा था और खगौल में ही मामला दर्ज हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें