27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय कृषि मंत्री के क्षेत्र में किये वादे भी नरेंद्र मोदी ने नहीं किये पूरे : नीरज

जदयू ने भाजपा से पूछा तीसरा सवालक्या हुए कृषि मंत्री के वादे?संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने भाजपा से तीसरा सवाल पूछा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के क्षेत्र में किसानों से किये वादों को भी नहीं निभाया है. तीन मार्च, 2014 […]

जदयू ने भाजपा से पूछा तीसरा सवालक्या हुए कृषि मंत्री के वादे?संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने भाजपा से तीसरा सवाल पूछा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के क्षेत्र में किसानों से किये वादों को भी नहीं निभाया है. तीन मार्च, 2014 को मुजफ्फरपुर में कहा था कि कमल के बिना मखाना कहां से आयेंगे. नौ मार्च को मोतिहारी में कहा कि लीची की फूड प्रोसेसिंग यूनिट की आवश्यकता बतायी और गन्ना किसानों व लीची उत्पादकों के लिए पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा कुछ नहीं किये जाने की आलोचना की. इसके अलावा एक मई को सरायरंजन में गन्ना किसानों की तकदीर बदलने के लिए सहकारिता को बढ़ावा दिये जाने की वकालत की, जबकि नौ मई, 2014 को गोपालगंज में कहा कि गन्ना किसानों के विकास के लिए चीनी उद्योग लगाने की आवश्यकता है. नीरज कुमार ने कहा कि समस्तीपुर के पूसा में राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय द्वारा पूर्वी चंपारण के माधोपुर में गन्ना अनुसंधान केंद्र स्थापित किये जाने को लेकर छह महीने पहले प्रस्ताव भेज दिया गया, लेकिन अब तक मंजूरी नहीं मिली है. एक तरफ केंद्र सरकार कृषि संवर्ग के लिए बयानवीर बने हुए हैं दूसरी तरफ वर्तमान वित्तीय वर्ष 2015-16 में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत मिलने वाली राशि में 25-50 प्रतिशत की कटौती कर दी गयी. इसलिए जदयू भाजपा से मांग करता है कि अगर लोकतंत्र में लोकलाज में भरोसा है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गयी घोषणाओं को फर्जी कहने का हिम्मत करें. कृषि प्रक्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा की गयी कटौती के खिलाफ जुबान खोलें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें