17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसइ 10वीं : पटना जोन में 99.49 % विद्यार्थी पास

पहली बार सभी जोन का एक साथ रिजल्ट घोषित पटना : सीबीएसइ की 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को घोषित कर दिया गया हैं. पहली बार सभी जोन का रिजल्ट एक साथ घोषित किया गया.सीबीएसइ की 10वीं बोर्ड परीक्षा में 97.32 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए और लड़कियों का प्रदर्शन एक बार फिर लड़कों से […]

पहली बार सभी जोन का एक साथ रिजल्ट घोषित
पटना : सीबीएसइ की 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को घोषित कर दिया गया हैं. पहली बार सभी जोन का रिजल्ट एक साथ घोषित किया गया.सीबीएसइ की 10वीं बोर्ड परीक्षा में 97.32 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए और लड़कियों का प्रदर्शन एक बार फिर लड़कों से बेहतर रहा.
कुल 97.82 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 96.98 रहा. पिछले वर्ष की तुलना में इस साल पास प्रतिशत में 1.55 की कमी दर्ज की गयी है. 2014 में 10वीं बोर्ड परीक्षा में 98.87 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे.
क्षेत्रवार देखें तो तिरुवनंतपुरम का परिणाम सबसे अच्छा रहा और इस क्षेत्र के 99.77 प्रतिशत छात्र पास हुए. पटना जोन चौथे नंबर पर है, जहां 99.49 प्रतिशत परीक्षा सफल रहे हैं. हालांकि, पिछले साल की तुलना में इस बार पटना जोन का रिजल्ट 0.2 फीसदी कम रहा है, लेकिन 10 सीजीपीए प्राप्त करनेवाले छात्रों की संख्या बढ़ी है. इस बार पटना जोन से 13775 परीक्षार्थियों को 10 सीजीपीए मिला है.
पटना जोन से इस परीक्षा में 1 लाख 43 हजार 51 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें एक लाख 40 हजार के लगभग छात्रों को सफलता मिली है. पूरे देश में 94,474 छात्रों ने 10 सीजीपीए (संचयी ग्रेड प्वाइंट औसत) स्कोर किया. इनमें 49,392 लड़के और 45,082 लड़कियां हैं. 10 सीजीपीए हासिल करनेवाले छात्रों की संख्या के हिसाब से चंडीगढ़ क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा, जहां 15479 छात्रों ने 10 सीजीपीए हासिल किया.
ऐसे समङो सीजीपीए का गणित
सीजीपीए (कूमूलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज) के तहत छात्रों को मार्क्‍स प्रतिशत में नहीं बल्कि ग्रेडिंग में मिलता हैं. हर ग्रेड के लिए मार्क्‍स निश्चित होता है. स्टूडेंट्स को सारे विषयों को मिला कर एक एवरेज मार्क्‍स दिये जाते हैं. इसमें छात्र के सारे विषयों (एडिशनल सब्जेक्ट मिला कर) के अंकों को मिला कर एक एवरेज मार्क्‍स निकाला जाता है. यह प्रक्रिया प्रतिशतवाले वाले रिजल्ट से बिल्कुल ही अलग होता है.
घट रहे स्कूल बोर्ड देने वाले छात्रों की संख्या
सीबीएसइ के अनुसार स्कूल बोर्ड देनेवाले छात्रों की संख्या कम होती जा रही है. सीबीएसइ की मानें, तो पटना जोन से 2014 में स्कूल बोर्ड देनेवाले छात्रों की संख्या 84 हजार 101 थी. लेकिन, यह संख्या 2015 में घट कर काफी कम हो गयी. बोर्ड की मानंे, तो इस बार स्कूल बोर्ड देनेवाले छात्र की संख्या पटना जोन में मात्र 52 हजार 252 ही रहा. वहीं बोर्ड बेस्ड देने वाले 90 हजार 799 छात्र रहे.
सर्वर डाउन होने से लंबा इंतजार करना पड़ा रिजल्ट का
सीबीएसइ 12वीं के रिजल्ट की तरह 10वीं के रिजल्ट के लिए भी स्टूडेंट्स को लंबा इंतजार करना पड़ा. सुबह 12 बजे रिजल्ट निकलने का समय बोर्ड ने निर्धारित किया था. लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण रिजल्ट तीन बजे निकल पाया. कुछ देर रिजल्ट डाउन लोड हो पाया, लेकिन आधे घंटे के बाद फिर सर्वर डाउन होने से रिजल्ट निकालने में स्कूलों को परेशानी हुई. देर शाम तक रिजल्ट निकलता रहा.
तीन सालों का पटना जोन का रिजल्ट
वर्ष – पास प्रतिशत
2013 – 99.76 परसेंट
2014 – 99.51 परसेंट
2015 – 99.49 परसेंट
ऐसे मिलता है सीबीएसइ में ग्रेडिंग
मार्क्‍स रेंज – ग्रेड – ग्रेड प्वाइंट
91 से 100 – ए-वन – 10 सीजीपीए
81 से 90 – ए-टू – 9 सीजीपीए
71 से 80 – बी-वन – 8 सीजीपीए
61 से 70 – बी-टू – 7 सीजीपीए
51 से 60 – सी-वन – 6 सीजीपीए
41 से 50 – सी-टू – 5 सीजीपीए
33 से 40 – डी – 4 सीजीपीए
21 से 32 – इ-वन – …
00- 20 – इ-टू – ..
पीएसए के कारण बढ़ा सीजीपीए
बोर्ड के अनुसार इस बार प्रॉब्लम सॉल्विंग असेसमेंट (पीएसए) का रिजल्ट बेहतर होने के कारण 10 सीजीपीए प्राप्त करनेवाले छात्रों की संख्या काफी बढ़ी है. पीएसए का रिजल्ट का असर भी रहा है, जिससे इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट बेहतर हुआ है. पीएसए के 60 फीसदी मार्क्‍स फाइनल परीक्षा में जुड़ते हैं.
इस संबंध में सीबीएसइ के सहोदया ग्रुप सचिव सीबी सिंह ने बताया कि पीएसए की परीक्षा इस बार नवंबर में ले लिया गया था. पीएसए को लेकर इस बार हैंड बुक और सिलेबस की भी जानकारी स्कूलों को दिया गया था. इस कारण छात्रों को पीएसए का आइडिया मिल गया था. इसका असर 10वीं के रिजल्ट में देखने को मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें