संवाददाता, पटना जदयू प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी को पार्किंसोनिज्म हो गया है. ये वो बीमारी है जिसमें व्यक्ति एक ही काम को बार-बार करता या फिर एक बात को बार-बार बोलता है. सुशील मोदी भी पुल व सड़क को लेकर पार्किंसोनिज्म के शिकार हो गये हैं. वैसे भी ये रोग 60 साल के बाद अपना असर शुरू कर देता है, तो उसका असर है कि जब भी बिहार में सड़क व पुल को लेकर बात होती है तो ना जाने सुशील मोदी में बेचैनी क्यों होने लगती है. जब इस विभाग का जिक्र होता है सुशील मोदी की अकुलाहट बढ़ने लगती है. जब नीतीश कुमार ने अपना कार्यभार संभाला, उसी समय से बिहार की सड़कें और पुल बननी शुरू हो गयी थी और ये निर्माण कार्य लगातार बदस्तूर जारी है. आजादी के बाद सबसे ज्यादा सड़कों को बनाने का रिकॉर्ड नीतीश कुमार के पास है. इसके लिए सुशील मोदी की सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. राज्य में कुल 1.05 लाख किलोमीटर सड़कें है. इसमें से 17 हजार किलोमीटर सड़क पथ निर्माण विभाग और बाकी ग्रामीण कार्य विभाग के जिम्मे है. ये सड़कें पिछले दस सालों से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी है. इसके अलावा अनगिनत पुल व पुलियों का निर्माण कराया जा चुका है और निर्माण भी हो रहा है. उन्होंने कहा कि जो मंत्री बिहार दौरे पर आये उन्होंने जो घोषणाएं की उसका आधार बिल्कुल झूठ पर केंद्रित है. नितिन गडकरी से लेकर मुख्तार अब्बास नकवी और कलराज मिश्र से लेकर रविशंकर प्रसाद ने लाखों करोड़ों की योजनाओं की सिर्फ घोषणाएं ही की है. इसमें एक पैसे की सच्चाई नहीं है.
BREAKING NEWS
सुशील मोदी को हो गया है पार्किंसोनिजम : संजय सिंह
संवाददाता, पटना जदयू प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी को पार्किंसोनिज्म हो गया है. ये वो बीमारी है जिसमें व्यक्ति एक ही काम को बार-बार करता या फिर एक बात को बार-बार बोलता है. सुशील मोदी भी पुल व सड़क को लेकर पार्किंसोनिज्म के शिकार हो गये हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement