संवाददाता,पटनाराज्य के नगर निकायों में जनशिकायत से संबंधित आधी शिकायतों का निबटारा नहीं किया गया है. गुरुवार को जनशिकायतों की समीक्षा के बाद नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी निकायों को इस पर शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि जिन निकायों में अधिक जनशिकायतें लंबित रहती है तो वहां के जिम्मेवार पदाधिकारियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. प्रधान सचिव ने बताया कि कें द्रीय शिकायत निवारण प्रकोष्ठ में 12 फरवरी, 2013 से 24 मई 2015 तक प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की गयी. समीक्षा में पाया गया कि नगर निकायों के पास कुल 3190 शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इसमें 1625 शिकायतों का निबटारा किया गया था, जबकि 1565 शिकायत लंबित हैं. सबसे अधिक लंबित शिकायतों की फेहरिस्त पटना नगर निगम में है. यहां पर कुल 2659 शिकायतें प्राप्त हुई है, जिसमें 1269 मामलों का निबटारा किया गया, जबकि 1390 मामले लंबित है. दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर नगर निगम है. यहां पर 98 शिकायतें मिली, जिसमें 52 का निष्पादन हुआ जबकि 46 अभी तक पेंडिंग हैं. नगर परिषद में सबसे अधिक पेंडिंग मामले दानापुर की है. यहां पर 130 शिकायतों में 94 का निष्पादन हुआ जबकि अभीतक 36 शिकायतें पेंडिंग हैं.
BREAKING NEWS
नगर निकायों में आधी जनशिकायते पेंडिंग
संवाददाता,पटनाराज्य के नगर निकायों में जनशिकायत से संबंधित आधी शिकायतों का निबटारा नहीं किया गया है. गुरुवार को जनशिकायतों की समीक्षा के बाद नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी निकायों को इस पर शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि जिन निकायों में अधिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement