सीएसआइआरसीआइएमपी केे वैज्ञानिक वीरेंद्र सिंह तोमर देंगे प्रशिक्षण संवाददाता, पटना औषधीय पौधों के उत्पादन और प्रशिक्षण पर कल से बिहार के सभी वन प्रमंडल पदाधिकारियों की पाठशला चलेगी. दो दिवसीय पाठशाला (29-30 मई) में सीएसआइआरसीआइएमपी, लखनऊ केे वैज्ञानिक वीरेंद सिंह तोमर, समस्तीपुर पूसा के सहायक प्रोफेसर डा. अमलेंदु कुमार, डॉ नागेंद्र कुमार और डा रणधीर कुमार तथा सबौर कॉलेज के एसोसियेट प्रोफेसर डा. परमवीर सिंह वन प्रमंडल पदाधिकारियों को दो दिवसीय पाठशाला (29-30 मई) में क्लास लेंगे. दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर फुलवारी के वाल्मिी में चलेगा. दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में औषधीय पौधों के उत्पादन तकनीक, उसकी उपयोगिता, बिक्री स्थलों के चयन और एरोमैटिक प्लांट के विकास पर विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण शिविर में लखनऊ, पूसा और सबौर कॉलेज के प्रोफेसर वन प्रमंडल पदाधिकारियों को औषधीय पौधों की गुणवत्ता और सूबे के वन क्षेत्रों में पाये जाने वाले औषधीय पौधों व वृक्षों के बारे में भी उन्हें विशेष जानकरी दी जायेगी. शोध प्रशिक्षण एवं जन संपर्क प्रमंडल पदाधिकारी पीके जायसवाल ने बताया कि बिहार के वनों में पाये जाने वाले वृक्षों के फल, फूल, छाल, जड़ और रेजिन का उपयोग किस स्तर पर औषधीय दवाओं में किया जाता है, प्रशिक्षण शिविर में इसकी जानकारी दी जायेगी. बिहार के वनों में बड़े पैमाने पर करंज, नीम, हर्रे, बहेरा, आंवला, बेल, अर्जुन, महुआ और चिरौरी के वृक्ष तो हैं, किंतु व्यापक पैमाने पर उनका औषधीय उपयोग नहीं हो पा रहा है. इन वृक्षों व पौधों के औषधी में इस्तेमाल को बढ़ावा देने और उसकी बेहतर मार्केटिंग करने का भी वन प्रमंडल पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
औषधीय पौधों के उत्पादन- संरक्षण पर आज से चलेगी वन पदाधिकारियों की पाठशाला
सीएसआइआरसीआइएमपी केे वैज्ञानिक वीरेंद्र सिंह तोमर देंगे प्रशिक्षण संवाददाता, पटना औषधीय पौधों के उत्पादन और प्रशिक्षण पर कल से बिहार के सभी वन प्रमंडल पदाधिकारियों की पाठशला चलेगी. दो दिवसीय पाठशाला (29-30 मई) में सीएसआइआरसीआइएमपी, लखनऊ केे वैज्ञानिक वीरेंद सिंह तोमर, समस्तीपुर पूसा के सहायक प्रोफेसर डा. अमलेंदु कुमार, डॉ नागेंद्र कुमार और डा रणधीर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement