27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एफसीआइ की लचर व्यवस्था सुधारे केंद्र : श्याम

संवाददाता, पटनाखाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण सह उद्योग विभाग के मंत्री श्याम रजक ने कहा कि केंद्र सरकार एफसीआइ की लचर व्यवस्था में सुधार लाये. राज्य के केंद्रीय मंत्री विधानसभा चुनाव के मद्देनजर घोषणा पर घोषणा कर रहे हैं. इसके बजाय वे केंद्र सरकार के कार्यालयों की लचर व्यवस्था को दुरुस्त करें, तो बेहतर होगा. इससे […]

संवाददाता, पटनाखाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण सह उद्योग विभाग के मंत्री श्याम रजक ने कहा कि केंद्र सरकार एफसीआइ की लचर व्यवस्था में सुधार लाये. राज्य के केंद्रीय मंत्री विधानसभा चुनाव के मद्देनजर घोषणा पर घोषणा कर रहे हैं. इसके बजाय वे केंद्र सरकार के कार्यालयों की लचर व्यवस्था को दुरुस्त करें, तो बेहतर होगा. इससे कम से कम निर्धारित समय में उपभोक्ताओं को अनाज मिल सकेगा. उन्होंने कहा है कि एफसीआइ ने कई प्रकार की समस्या उत्पन्न कर दी है. इसके कारण जून, 2015 के खाद्यान्न के उठाव में परेशानी हो रही है. बिहार सरकार ने भारतीय खाद्य निगम को अनाज की अनुपलब्धता, एफसीआइ के गोदाम में श्रमिक की समस्या, जिला प्रबंधक बेगूसराय के अधियाचना के आधार पर युक्तिसंगत डिपो से अनाज देने और गुणवतायुक्त गेहूं के लिए पत्र दिया. इसमें कहा गया है कि जयनगर में एफसीआइ के डिपो में अनाज उपलब्ध नहीं है. इससे मधुबनी जिला का अनाज उठाव दरभंगा डिपो से करना पड़ रहा है. दरभंगा से दो राजस्व जिला दरभंगा एवं मधुबनी का उठाव की गति काफी धीमी हो गयी है. इसी प्रकार सीवान, गोपालगंज,जमुई एवं मोतिहारी जिलों के संबंधित डिपो में खाद्यान्न तो उपलब्ध है, लेकिन उठाव नहीं हो रहा है. खगडि़या, बेगूसराय, गोपालगंज एवं बक्सर से संबद्घ डिपो में मजदूर के अभाव से पर्याप्त ट्रेकों की लदाई नहीं हो रही है. मंत्री रजक ने कहा कि एफसीआइ को हिदायत देने के बावजूद किशनगंज एवं मुजफ्फरपुर को घटिया स्तर के गेहूं के उठाव लिए मजबूर किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें