36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिनों तक पटना में रहेगा देश-विदेश के खादी वस्त्र उत्पादकों का मजमा

— गांधी मैदान में होगा 24 जून से आठ जुलाई तक ‘राष्ट्रीय खादी व समरस महोत्सव’ — महोत्सव में नेपाल, बांग्लादेश, मॉरीशस व कोरिया के वस्त्र उत्पादकों का होगा जुटान संवाददाता,पटना गांधी मैदान में 24 जून से आठ जुलाई तक देश-विदेश के खादी वस्त्र उत्पादकों का मजमा लगेगा. खादी वस्त्र उत्पादक और हस्तकरघा बुनकर ‘राष्ट्रीय […]

— गांधी मैदान में होगा 24 जून से आठ जुलाई तक ‘राष्ट्रीय खादी व समरस महोत्सव’ — महोत्सव में नेपाल, बांग्लादेश, मॉरीशस व कोरिया के वस्त्र उत्पादकों का होगा जुटान संवाददाता,पटना गांधी मैदान में 24 जून से आठ जुलाई तक देश-विदेश के खादी वस्त्र उत्पादकों का मजमा लगेगा. खादी वस्त्र उत्पादक और हस्तकरघा बुनकर ‘राष्ट्रीय खादी व समरस महोत्सव’ में भाग लेने आ रहे हैं. उद्योग विभाग ने ‘राष्ट्रीय खादी व समरस महोत्सव’ की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए एक लाख वर्ग फुट में पंडाल बनाने का निर्णय लिया गया है. पंडाल निर्माण पर 75 लाख रुपये खर्च होगा. महोत्सव में नेपाल, बांग्लादेश, मॉरीशस और कोरिया के वस्त्र उत्पादक जुटेंगे. साथ ही उत्तरप्रदेश,ओडि़सा, कर्नाटक, महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, असम और पंजाब समेत अन्य राज्यों के खादी वस्त्र उत्पादकों को स्टॉल लगानेे का आमंत्रण दिया जा रहा है. टेक्निकल डेमोस्ट्रेशन में खादी वस्त्र उत्पादक बेहतर खादी वस्त्रों के उत्पादन की तकनीक से एक-दूसरे को अवगत करायेंगे. महोत्सव को उद्योग विभाग ने इंटरनेशनल महोत्सव का लुक देने का निर्णय लिया है. इसके लिए दिल्ली मेला प्राधिकरण से भी सहयोग लिया जायेगा. महिला उद्यमी भी महोत्सव में भाग लेंगी. उनके लिए मेला में अलग से स्टॉल के साथ अन्य सुविधाएं भी मुहैया करायी जायेंगी. सूबे के खादी वस्त्रों की पिछले सात वर्षों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में डिमांड बढ़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें