वंशी (अरवल). रोहनी नक्षत्र के आगमन पर किसानों के चेहरे पर जहां खुशी की झलक होनी चाहिए, वहां उदासी छायी हुई है. इस नक्षत्र में किसान खेतों में धान के बिचड़े डालते हैं, लेकिन सरकार द्वारा अभी तक किसानों को न तो धान के बीज उपलब्ध कराये गये हैं, न ही खेतों के पटवन की व्यवस्था की गयी है. रोहनी नक्षत्र आगमन को है, परंतु आहर, पइन व नालों की उड़ाही तक नहीं की गयी. करपी व वंशी प्रखंड के सभी नाले व पोखर सूख चुके हैं. ऐसे में किसानों के समक्ष धान के बिचड़े डालने की विकराल समस्या उत्पन्न हो आयी है. पिछली बार सरकार ने धान के बिचड़े को पटवन करने के लिए चार किस्तों में किसानों को राशि दी, लेकिन अफसोस की करपी वं वंशी प्रखंड के कुछ किसानों को ही मात्र एक किस्त की राशि मिली. वहीं, क ृषि पदाधिकारी द्वारा किसानों की सूची तैयार कर पुन: डीजल अनुदान की राशि वितरण करने की बात कही गयी, लेकिन आज तक बांटी नहीं गयी. इसके लिए जिला कृषि पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी के समक्ष किसानों द्वारा कई बार गुहार लगायी गयी, परंतु वितरण नहीं किया जा सका.
BREAKING NEWS
किसानों के चेहरे पर छायी उदासी
वंशी (अरवल). रोहनी नक्षत्र के आगमन पर किसानों के चेहरे पर जहां खुशी की झलक होनी चाहिए, वहां उदासी छायी हुई है. इस नक्षत्र में किसान खेतों में धान के बिचड़े डालते हैं, लेकिन सरकार द्वारा अभी तक किसानों को न तो धान के बीज उपलब्ध कराये गये हैं, न ही खेतों के पटवन की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement