संवाददाता, पटना पटना के पारस हॉस्पिटल में इलाज करा रहे युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने हंगामा किया. इस दौरान हॉस्पिटल कर्मचारियों से जम कर किचकिच हुआ. हॉस्पिटल की तरफ से 45 हजार रुपये का आखिरी बिल दिया गया था, जिसे परिजन गलत बता रहे थे. परिजन बिल का भुगतान किये बिना शव की मांग कर रहे थे. इसी बात को लेकर वह बहस व हंगामा हुआ. सूचना पाकर वहां पहुंची शास्त्री नगर पुलिस ने मामले को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मनेर के जमुनीपुर निवासी सोनू कुमार (22) पिछले 18 मई को टेंपो की टक्कर लगने से घायल हो गया था. उसके सिर व पैर में गंभीर चोट आयी थी. सोनू के चाचा कमलेश का कहना है कि सोनू को इलाज के लिए 19 मई को पारस में लाया गया था. इलाज के दौरान कुल 4.20 लाख का भुगतान किया जा चुका था. उसका कहना है कि सोनू की रात में ही मौत हो गयी थी, लेकिन हॉस्पिटल द्वारा बताया नहीं गया और इलाज के नाम पर पैसा मांगा जाता रहा. परिजनों के अनुसार मंगलवार की दोपहर में बताया गया कि सोनू की मौत हो गयी है. कर्मियों ने और 45 हजार रुपये की डिमांड की. परिजन इस बिल को फर्जी बता रहे थे. हालांकि बिना बिल चुकाये पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. वहीं पारस हॉस्पिटल के जीएम डॉ रवि शंकर सिंह ने कहा कि शव नहीं रोका गया था. एक्सिडेंटल केस था, इसलिए शव को पुलिस को सौंपी जानी थी. पुलिस के कहने पर परिजनों को डेड बॉडी दे दी गयी और बकाया बिल छोड़ दिया गया.
BREAKING NEWS
हादसे में घायल युवक की मौत पर हॉस्पिटल में हंगामा
संवाददाता, पटना पटना के पारस हॉस्पिटल में इलाज करा रहे युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने हंगामा किया. इस दौरान हॉस्पिटल कर्मचारियों से जम कर किचकिच हुआ. हॉस्पिटल की तरफ से 45 हजार रुपये का आखिरी बिल दिया गया था, जिसे परिजन गलत बता रहे थे. परिजन बिल का भुगतान किये बिना शव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement