— तीसरी कसम की नायिका वहीदा रहमान आयेंगी पटना– ‘मैला आंचल’ के प्रकाशन की 60 वीं वर्षगांठ पर होगा महोत्सव संवाददाता, पटना कला-संस्कृति व युवा विभाग अगस्त में पटना और अररिया में फणिश्वर नाथ रेणु महोत्सव मनायेगा . जयंती समारोह मशहूर पुस्तक ‘ मैला आंचल’ के प्रकाशन की 60 वीं वर्षगांठ पर मनाया जायेगा. समारोह में रेणु की लिखी कहानी ‘ मारे गये गुलफाम’ पर बनी फिल्म ‘तीसरी कसम’ की नायिका वहीदा रहमान भी शामिल होंगी. निर्णय मंगलवार को कला संस्कृति व युवा विभाग की बैठक में लिया गया. बैठक विभागीय मंत्री राम लषण राम की अध्यक्षता में हुई. समारोह के आयोजन को ले कर एक कमेटी भी बनायी गयी है. मंत्री राम लषण राम कमेटी के अध्यक्ष बनाये गये हैं. कमेटी में डॉ राम वचन राय, उषा किरण खान और आलोक धन्वा भी शामिल हैं. कार्यक्रम के आयोजन का जिम्मा ललित कला अकादमी और संगीत नाटक अकादमी को देने पर सहमति बनी है. ‘मैला आंचल’ के प्रकाशन के 60 वें वर्षगांठ समारोह में कई साहित्यकारों का जुटान होगा. समारोह में नामवर सिंह, दूधनाथ सिंह, चंद्र किशोर जायसवाल, काशीनाथ सिंह, रामधारी सिंह दिवाकर और अब्दुल बिसमिल्लाह को भी आमंत्रित करने की योजना है. फणिश्वर नाथ रेणु की रचनावली का संपादन करने वाले भारत ययावर भी शामिल होंगे. रेणु की चित्र प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी तथा कहानी ‘पंच लाइट’ का मंचन भी होगा. विभाग की अगली बैठक में समारोह की तिथि तय होगी.
अगस्त में पटना-अररिया में होगा रेणु महोत्सव
— तीसरी कसम की नायिका वहीदा रहमान आयेंगी पटना– ‘मैला आंचल’ के प्रकाशन की 60 वीं वर्षगांठ पर होगा महोत्सव संवाददाता, पटना कला-संस्कृति व युवा विभाग अगस्त में पटना और अररिया में फणिश्वर नाथ रेणु महोत्सव मनायेगा . जयंती समारोह मशहूर पुस्तक ‘ मैला आंचल’ के प्रकाशन की 60 वीं वर्षगांठ पर मनाया जायेगा. समारोह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement