21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरों के डाटाबेस तैयारी का काम शुरू , सूचनाएं होंगी ऑनलाइन,सं

— पूर्णिया व कटिहार से हुई शुरुआतसंवाददाता,पटनाशहर में रहनेवाले नागरिकों के लिए अच्छी खबर है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने नगर निकायों में सभी तरह के भूखंड की पहचान निर्धारित की है. विभाग मकान या जमीन का नंबर जारी कर रहा है. खाली जमीन है,तो उसकी भी पहचान निर्धारित की गयी है. इसका सीधा […]

— पूर्णिया व कटिहार से हुई शुरुआतसंवाददाता,पटनाशहर में रहनेवाले नागरिकों के लिए अच्छी खबर है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने नगर निकायों में सभी तरह के भूखंड की पहचान निर्धारित की है. विभाग मकान या जमीन का नंबर जारी कर रहा है. खाली जमीन है,तो उसकी भी पहचान निर्धारित की गयी है. इसका सीधा लाभ होल्डिंग वालों को मिलेगा. उन्हें मालूम हो जायेगा कि भूमि या आवास का रकबा कितना है. अगर टैक्स की भरपाई करनी है,तो उसकी दर क्या है. प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि नगर निकायों में यह योजना शुरू की गयी है. सभी तरह की संपत्तियों की जीआइएस मैपिंग का कार्य शुरू हो गया है. पूर्णिया और कटिहार ने इसकी शुरुआत की है. वहां नगर निकायों के सभी तरह की सूचनाओं का डाटाबेस तैयार कर लिया गया है. सबसे बड़ी बात है कि अब होल्डिंग वालों को पहचान नंबर दिया जा रहा है. अब यह नंबर उस भवन या जमीन का पोस्टल पता भी हो जायेगा. इस आधार पर कोई भी पत्राचार किया जा सकेगा. इस नंबर के आधार पर ही यह पता लगाया जा सकता है कि भूखंड का प्रकार क्या है. क्या उसका स्वामित्व एक,संयुक्त या ट्रस्ट का है. जमीन का उपयोग किस काम के लिए किया जा रहा है. पहचान नंबर के आधार पर ही यह पता चलेगा कि वहां पर होटल, रेस्त्रां, पेट्रोल पंप, विद्यालय या अस्पताल है. इस नंबर के आधार पर ही मकान का पता चलेगा कि वह प्रधान मुख्य सड़क पर, मुख्य सड़क पर है या अन्य सड़क पर है. ऐसे भूखंड के कर निर्धारण में भी आसानी होगी. इन सभी सूचनाओं को ऑनलाइन कर दिया जायेगा, जिससे कोई भी व्यक्ति इसे आसानी से देख सके. उन्होंने बताया कि पूर्णिया व कटिहार के बाद इसे अन्य नगर निकायों में भी शुरू कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें