एसएसपी जितेंद्र राणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नकली नोट के दो कारोबारी पंडारक बाजार में सप्लाइ के लिए घूम रहे थे. वह अपने ग्राहक का इंतजार कर रहे थे.
Advertisement
घर में ही छापते थे नोट, दो धराये, नोट बनाने का कारखाना पकड़ाया
पटना: नकली नोट के दो बड़े धंधेबाजों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों पंडारक बाजार में नकली नोट की सप्लाइ के लिए निकले थे. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली और उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर एक आरोपित के घर से नोट छापनेवाली मशीन भी बरामद की […]
पटना: नकली नोट के दो बड़े धंधेबाजों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों पंडारक बाजार में नकली नोट की सप्लाइ के लिए निकले थे. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली और उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर एक आरोपित के घर से नोट छापनेवाली मशीन भी बरामद की गयी है.
गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों के कब्जे से कुल दो लाख नकली नोट बरामद किये गये हैं. सभी नोट 100 रुपये के हैं. पुलिस की छानबीन में यह भी पता चला है कि यह गिरोह बिहार से लेकर नेपाल तक अपना नेटवर्क बना रखा है और नकली नोट की सप्लाइ करता है तथा वहीं गिरोह असली एक लाख रुपये लेकर नकली दो लाख रुपये के नोट देता था.
इस बीच मुखबिर से सूचना मिली और बाढ़ एएसपी के नेतृत्व में बाजार की घेराबंदी कर ली गयी. इस दौरान शैलेंद्र कुमार (नौरंगा, नालंदा) व सुदर्शन मिश्र (बड़ा मलामा, नालंदा) को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से एक लाल रंग का थैला बरामद किया गया. थैले में दो लाख रुपये थे. जब नोट की जांच की गयी, तो वह नकली पाये गये. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर दोनों के घर में छापेमारी की. इस दौरान शैलेंद्र के घर से नकली नोट छापने वाली मशीन, एक लैपटॉप, 10 पीस 100 के असली नोट बरामद हुए.
सिर्फ 100 का ही नोट छापता था
गिरफ्तार दोनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि शैलेंद्र के घर पर ही नकली नोट की छपाई की जाती थी. वहीं सुदर्शन की मदद से नोट की सप्लाइ की जाती थी. इस गिरोह का नेटवर्क नेपाल तक फैला हुआ है. पुलिस पूरे मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है. यह गैंग सिर्फ 100 की नोट तैयार करता था. गैंग कब से काम कर रहा था, इसकी पड़ताल की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement