21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी सरकारी स्कूलों में मनेगा जागरुकता दिवस

तारीख के निर्धारण के लिए शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में बैठक आजसंवाददाता, पटना प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजना के अंतर्गत ‘विद्यालय जागरूकता दिवस’ मनाया जायेगा. इसके लिए एक निश्चित तारीख के निर्धारण के लिए मंगलवार को शिक्षा मंत्री पी. के. शाही की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी है. […]

तारीख के निर्धारण के लिए शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में बैठक आजसंवाददाता, पटना प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजना के अंतर्गत ‘विद्यालय जागरूकता दिवस’ मनाया जायेगा. इसके लिए एक निश्चित तारीख के निर्धारण के लिए मंगलवार को शिक्षा मंत्री पी. के. शाही की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी है. इसमें बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष अनिल सिन्हा, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी, बिहार अग्निशमन सेवा केंद्र के अपर पुलिस महानिदेशक पी. एन. राय, अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) सुनील कुमार, बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षा परिषद् के अपर सचिव, बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक व माध्यमिक शिक्षा निदेशक शामिल होंगे. बैठक में तय किया जायेगा कि किस तारीख को ‘विद्यालय जागरुकता दिवस’ मनाया जाये. विद्यालय जागरुकता दिवस पर सभी स्कूलों में एक ही दिन किसी भी प्रकार की आपदा आने के बाद उससे बचाव और उससे निपटने के तरीके बताये जायेंगे. साथ ही अगलगी की घटना होने पर अग्निशमन कैसे काम करता है और उसके नहीं रहने पर कैसे खुद स्थिति पर कैसे काबू पाया जा सकता है इसके बारे में भी बताया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें