पटना : गंगा पर बन रहे दीघा रेल सह सड़क पुल पर सड़क निर्माण को लेकर डेक की कास्टिंग शुरू हो गयी है. पूर्व मध्य रेल के जीएम मधुरेश कुमार ने उद्घाटन कर इसकी शुरुआत की.
उनकी उपस्थिति में ही महासेतु के 36 स्पैनों में से 22 वें स्पैन का काम भी पूरा हुआ. जीएम ने कार्य में तेजी लाते हुए मार्च, 2015 तक निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य दोहराया.
साथ चलेंगे दोनों कार्य : जीएम ने बताया कि पुल के शेष 14 स्पैनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है. रोड डेक के कास्टिंग कार्य शुरू होने के बाद अब पुल–सड़क दोनों कार्य साथ–साथ चलेंगे. इससे समय की काफी बचत होगी. साथ ही तय समय–सीमा के भीतर पूरा कार्य करने में मदद मिलेगी. इस पुल में 123 मीटर के कुल 36 स्पैन और 64 मीटर के 2 स्पैन बनने हैं.
नौ मीटर से अधिक होगी सड़क की चौड़ाई : पुल पर सड़क मार्ग की चौड़ाई 9.075 मीटर तथा पाथ वे की चौड़ाई 1.5 मीटर होगी. स्पैन के निर्माण कार्य में लगने वाले समय को भी कम किया गया है.
गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता किये बिना अब 65 दिन की बजाय 50 दिन में एक स्पैन का निर्माण पूरा किया जायेगा.