पालीगंज: रविवार को पालीगंज के सरसी में मां छिन्न मस्तिके राइस मिल के उद्घाटन के दौरान खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा कि बिहार अब चावल के मामले में आत्मनिर्भर है. उद्योग के क्षेत्र में नौजवानों को भी जुड़ने की जरूरत है. मध्यम, सूक्ष्म व लघु उद्योग के लिए बिहार सरकार कई योजनाएं चला रही हैं. बिहार सरकार सभी नौजवानों को स्वावलंबी बनाने पर जोर दे रही है.
सरकार की योजनाओं का लाभ अब बिहार के हर जगह देखने को मिल रहा है. फूड प्रोसेसिंग से लोग जुडें. विधान पार्षद वाल्मीकि सिंह ने कहा कि काफी हद तक बिहार से पलायन रुका है.
गांव- कसबों में किसान भी अब बैंक के सहयोग से उद्योग लगाने लगे हैं. वहीं, फ्रंटलाइन ग्रुप के एमडी नरेंद्र सिंह ने कहा कि युवा व्यवसाय से जुडें. सरकार उनकी हर कदम पर मदद करेगी. पूर्व विधायक दीनानाथ यादव ने भी अपना विचार व्यक्त किये. अध्यक्षता शशिभूषण सिंह ने की. मौके पर आयोजक शैलेंद्र सिंह, संतोष कुमार आदि मौजूद थे.