कुआलालम्पुरमलयेशिया के उत्तरी इलाके में सामूहिक कब्रों का पता चला है. माना जाता है कि जिस जगह पर ये कब्रें मिली हैं, वहां मानव तस्करों के गुट कैंप चलाते थे. मलयेशियाई अखबार द स्टार की वेबसाइट ने देश के गृह मंत्री जाहिद हामिदी के हवाले से रिपोर्ट दी है कि ये सामूहिक कब्रें थाइलैंड में बरामद की गयी हैं. मलय भाषा के अखबार उतुसान मलयेशिया ने एक अनाम सूत्र के हवाले से 30 सामूहिक कब्रों के मिलने की बात कही है, जिनमें सैकड़ों कंकाल मिले हैं. सूत्रों के हवाले से ही द स्टार ने भी कहा है कि वहां करीब 100 रोहिंग्या शरणार्थियों के शव मिले हैं. रोहिंग्या म्यांमार के पारंपरिक अल्पसंख्यक समुदाय के तौर पर जाने जाते हैं.खबरों के मुताबिक पडांग बेसर और वांग केलियन शहरों के पास ये कब्रें मिली हैं.पढ़ें: पेशाब पी रहे हैं, समुद्र में फंसे ये लोग!शरणार्थी शिविर में रोहिंग्या मुस्लिमये दोनों शहर मलयेशिया और थाइलैंड की सीमा पर पड़ते हैं। थाइलैंड ने मानव तस्करी के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है और सामूहिक कब्रों का पता चलना, इसी कड़ी का हिस्सा समझा जा रहा है। माना जाता है कि थाइलैंड की कार्रवाई से मानव तस्करी के रास्तों पर असर पड़ा है।तस्कर जहाजों पर लदे भूखे लोगों को समंदर में छोड़ कर जा रहे हैं जिन्हें अपनाने से मलयेशिया, थाइलैंड और इंडोनेशिया से इनकार करता रहा है।हालांकि अंतरराष्ट्रीय दबावों के बाद मलयेशिया और इंडोनेशिया ने पिछले हफ्ते कहा कि समंदर में फंसे लोगों को एक साल तक के लिए शरण दे सकते हैं या फिर तब तक के लिए जब तक कि अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की मदद से उन्हें वापस न भेज दिया जाए। इस बीच मलयेशिया की पुलिस ने कब्रों के बारे में किसी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया है।
BREAKING NEWS
मलेशिया में सामूहिक कब्रें मिलने से सनसनी
कुआलालम्पुरमलयेशिया के उत्तरी इलाके में सामूहिक कब्रों का पता चला है. माना जाता है कि जिस जगह पर ये कब्रें मिली हैं, वहां मानव तस्करों के गुट कैंप चलाते थे. मलयेशियाई अखबार द स्टार की वेबसाइट ने देश के गृह मंत्री जाहिद हामिदी के हवाले से रिपोर्ट दी है कि ये सामूहिक कब्रें थाइलैंड में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement