27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप में पति की मौत, पत्नी को है मुआवजे का इंतजार

फुलवारीशरीफ: भूकंप से जर्जर हुए मकान से दब कर मरे मो चांद की पत्नी के साथ यह कैसा मजाक . भूकंप पीड़ित परिवार को आपदा के तहत सरकार से मिला चार लाख का चेक एक माह के बाद भी नहीं हो सका कैश . वहीं, प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष से दो लाख के मुआवजे का […]

फुलवारीशरीफ: भूकंप से जर्जर हुए मकान से दब कर मरे मो चांद की पत्नी के साथ यह कैसा मजाक . भूकंप पीड़ित परिवार को आपदा के तहत सरकार से मिला चार लाख का चेक एक माह के बाद भी नहीं हो सका कैश . वहीं, प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष से दो लाख के मुआवजे का चेक अब तक पीड़ित परिवार को नहीं मिल सका है . इसे पीड़िता के साथ ही स्थानीय लोगों में काफी आक्र ोश व्याप्त . थक- हार कर पीड़िता ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मुआवजे की राशि को दिलाने की गुहार लगायी है . वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने हस्ताक्षर में त्रुटि की बात कही है .

मालूम हो की लगभग एक माह पूर्व आये भूकंप से फुलवारीशरीफ के मंसूर गली में मकान का छज्जा गिरने से राज मिस्त्री मो चांद की मौत एवं दो अन्य घायल हो गये थे . इसके बाद आपदा प्रबंधन के साथ जिलाधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण के बाद मृतक चांद की पत्नी शाबाना को आपदा राहत कोष से चार लाख मुआवजा देने का एलान किया था . स्थानीय विधायक सह मंत्री श्याम रजक ने उसी दिन मृतक की बेवा को चार लाख रुपये की राशि का चेक दिया था .

स्टेट बैंक का चेक नंबर 01254. दिनांक 2.4.2015 था . जब मृतक चांद की बेवा ने बैंक में अपना खाता खोलवाया, तो बैंक ने यह कहते हुए चेक वापस कर दिया की चेक में दर्ज तारीख एवं बैंक अकाउंट खुलवाने की तारीख में काफी अंतर है . मामला जब प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास पहुंचा, तो बीडीओ ने उस चेक को वापस लेकर दूसरा चेक दिया , जिसका चेक नंबर 012552 दिनांक 2.5.2015 है . मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में शबाना ने उस चेक को अपने एकाउंट में डाला . 19.5.2015 को पुन: वह चेक यह कह कर वापस कर दिया गया की चेक पर किये गये हस्ताक्षर मेल नहीं खाता है . दो -दो बार मुआवजे का चेक कैश नहीं होने से मृतक चांद की बेवा शबाना परेशान हो गयी . शबाना ने फिर उस चेक को बीडीओ मो शमशीर मल्लिक को वापस कर दिया .

मजे की बात तो यह है कि बीडीओ ने पुन: तीसरा चेक कटा जिसका चेक नंबर 012580 दिनांक 19.5.2015 है . अब शबाना ने उस चेक को फिर अपने एकाउंट में कैश के लिए डाला है . इधर, बीडीओ शमशीर मल्लिक ने बताया की चेक पर उस वक्त प्रभार में रहे अंचलाधिकारी ने अपना हस्ताक्षर किया था , जिसके कारण बैंक में हस्ताक्षर अपलोड नहीं हो सका और पीड़िता को परशानी उठानी पड़ी . इतना ही नहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एवं केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने भी पीड़िता शबाना से मुलाकात कर उसे केंद्र से मिलनेवाली प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष से दो लाख की राशि मुआवजा दिलाने की बात कही थी . प्रकृति की मार ङोल रहे मृतक चांद के परिवार को अब तक प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष की राशि एक माह गुजर जाने के बाद भी नहीं मिली है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें