35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद व सासाराम -नवादा

सासाराम में 15 सौ डेटोनेटर बरामद सासाराम (ग्रामीण). शहर स्थित मॉडल थाने के तकिया मुहल्ले से शनिवार को पुलिस ने छापेमारी कर 1500 डेटोनेटर बरामद किये. हालांकि, सप्लायर गया. एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि सूचना के आधार पर एक मकान से 1500 डेटोनेटर जब्त किये. लेकिन, सप्लायर विश्वनाथ पासवान व उसका बेटा मिथिलेश व […]

सासाराम में 15 सौ डेटोनेटर बरामद सासाराम (ग्रामीण). शहर स्थित मॉडल थाने के तकिया मुहल्ले से शनिवार को पुलिस ने छापेमारी कर 1500 डेटोनेटर बरामद किये. हालांकि, सप्लायर गया. एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि सूचना के आधार पर एक मकान से 1500 डेटोनेटर जब्त किये. लेकिन, सप्लायर विश्वनाथ पासवान व उसका बेटा मिथिलेश व बेटे का सहयोगी चंदन कुमार भागने में सफल रहे. तीनों के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. दाउदनगर झड़प मामले में तीन का सरेंडर दाउदनगर (अनुमंडल). पशु चोरी को लेकर गत 17 मई की शाम दो मुहल्लों के लोगों के बीच हुई हिंसक झड़प व गोलीबारी के मामले में तीन आरोपितों ने शनिवार को कोर्ट में सरेंडर (समर्पण) कर दिया. वहीं, गोली चलाने के आरोपित सिपाही को मुजफ्फरपुर से लाकर पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. हिंसक झड़प व गोलीबारी के इस मामले में आरोपित बनाये गये दाउदनगर शहर के पिराहीबाग निवासी बबलू कुरैशी, जौहर कुरैशी व मुख्तार कुरैशी ने शनिवार को दाउदनगर अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. लेवी नहीं देने पर पोकलेन को फूंका कौआकोल (नवादा). कौआकोल थाने की भंवरकोल जंगल में शुक्रवार की देर रात वन विभाग के काम में लगे पोकलेन को नक्सलियों ने आग लगा कर जला दिया. लेवी नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि, इसकी जिम्मेवारी किसी ने नहीं ली है. पोकलेन बिहारशरीफ के किसी विनोद यादव का बताया जा रहा है. वन विभाग की तरफ से जंगली जानवरों की सुरक्षा और उनके पानी पीने के लिए जंगली इलाकों में जगह-जगह तालाब खोदे जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें