लाइफ रिपोर्टर@पटनाएक बेहतरीन शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति तारामंडल के सभागार में शनिवार की शाम को हुई. यहां किराना घराना के ख्याल और ठुमरी गायक पंडित मिलिंद चित्तल ने प्रस्तुति दी. यह प्रस्तुति नवरस स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स द्वारा हुई. इस मौके पर डॉ अजीत प्रधान ने अतिथियों का स्वागत किया और किराना घराना की विशेषताओं से श्रोताओं को रू-ब-रू कराया. प्रस्तुति में पंडित मिलिंद चित्तल ने पुर्वांग प्रधान राग में राग शुद्ध कल्याण से किया. इस राग में उन्होंने तुम बिन कौन बंदिश को पेश किया. फिर उत्तरांग प्रधान राग में राग अभोगी कनाडा राग को सुनाया. उसके बाद उन्होंने दादरा की प्रस्तुति में जादू भरेली बंदिश को सुनाया. इस गाने को पंडित भीम सेन जोशी ने प्रसिद्ध किया था. कार्यक्रम में रौनक तब ज्यादा हो गयी, जब उन्होंनो पायो जी मैंने राम रतन धन पायो और ठुमक चलत रामचंद्र भजन को सुनाया. प्रस्तुति में पंडित मिलिंद चित्तल के साथ संगत में तबले पर अशोक सिंह, हारमोनियम पर प्रेमचंद लाल, तानपुरा पर विजय सिंह मौजूद थे. इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
खयाल और ठुमरी के ताल और बंदिशों ने मन मोहा
लाइफ रिपोर्टर@पटनाएक बेहतरीन शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति तारामंडल के सभागार में शनिवार की शाम को हुई. यहां किराना घराना के ख्याल और ठुमरी गायक पंडित मिलिंद चित्तल ने प्रस्तुति दी. यह प्रस्तुति नवरस स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स द्वारा हुई. इस मौके पर डॉ अजीत प्रधान ने अतिथियों का स्वागत किया और किराना घराना की विशेषताओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement