– स्कूलों में प्राचार्य से आवेदन फारवर्डिंग कराने की जुट रही भीड़ संवाददाता, पटनाइंटर साइंस का रिजल्ट भले ही अच्छा रहा है, पर ज्यादातर बच्चे अपने रिजल्ट से खुश नहीं है. वे अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होने का दावा कर रहे हैं. इसके लिए वह कभी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, तो कभी स्कूलों का चक्कर लगा रहे हैं. शनिवार को बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल, बीएन कॉलेजिएट स्कूल, पटना कॉलेजिएट समेत कई स्कूलों में छात्र- छात्राएं स्क्रूटनी कराने के आवेदन पर स्कूल के प्राचार्य से फॉरवर्डिंग के लिए पहंुचे. स्कूलों में बेहतर करने वाले बच्चे सेकेंड डिवीजननंबर से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं ने क हा कि पेपर अच्छा जाने के बाद भी कई विषयों में कम नंबर आये हैं. किसी को हिंदी और अंगरेजी में एवरेज मॉर्किंग मिलने से उनके परसेंटेज कम हो गये हैं, तो किसी के फिजिक्स और बायो में कम मार्क्स आये हैं. बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा रागिनी, पूजा और कोमल बताती हैं कि सारे पेपर अच्छे जाने के बाद भी कम नंबर आये हैं, जबकि जिन बच्चों को सेंटअप परीक्षा में अच्छे मार्क्स नहीं आये थे, वे अच्छे नंबर से उत्तीर्ण हैं. बीएन कॉलेजिएट के प्राचार्य गायत्री सिंह ने बताया कि प्रतिदिन छात्र-छात्राएं स्कू्रटनी कराने के आवेदन जमा कर रहे हैं.
रिजल्ट से असंतुष्ट बच्चे, ठोक रहे अच्छे नंबर लाने का दावा
– स्कूलों में प्राचार्य से आवेदन फारवर्डिंग कराने की जुट रही भीड़ संवाददाता, पटनाइंटर साइंस का रिजल्ट भले ही अच्छा रहा है, पर ज्यादातर बच्चे अपने रिजल्ट से खुश नहीं है. वे अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होने का दावा कर रहे हैं. इसके लिए वह कभी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, तो कभी स्कूलों का चक्कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement