Advertisement
एक साथ मिले इंटर साइंस के दो मार्क्सशीट, किसे मिलेगी मान्यता !
पिछले साल की स्क्रूटनी का रिजल्ट मिला अब 2015 में भी इंटर परीक्षा की पास, दो मार्क्स सीट हैं अब छात्र के पास पटना : राहुल कुमार कोई एक नहीं है जो अपनी इस समस्या को लेकर इंटर काउंसिल पहुंचा है. कई ऐसे छात्र हैं जो इंटर काउंसिल में हर दिन पहुंच रहे हैं. अभी […]
पिछले साल की स्क्रूटनी का रिजल्ट मिला अब
2015 में भी इंटर परीक्षा की पास, दो मार्क्स सीट हैं अब छात्र के पास
पटना : राहुल कुमार कोई एक नहीं है जो अपनी इस समस्या को लेकर इंटर काउंसिल पहुंचा है. कई ऐसे छात्र हैं जो इंटर काउंसिल में हर दिन पहुंच रहे हैं. अभी दो दिन पहले इंटर साइंस के रिजल्ट निकलने के बाद शुक्रवार को कई छात्र दो-दो मार्क्स शीट को लेकर इंटर काउंसिल आये.
छात्र प्रीतम कुमार ने बताया कि अभी एक सप्ताह पहले ही स्क्रूटनी का रिजल्ट आया था. फिजिक्स में फेल कर दिया गया था. उसमें अच्छे अंक आये हैं. तीन-चार दिनों के बाद इंटर का रिजल्ट भी आ गया. अब दो-दो मार्क्स सीट हमारे पास हैं. अब हम क्या करेंगे. इस कारण इंटर काउंसिल आये हैं. वहीं छात्र रोहित ने बताया कि उसके दोनों ही मार्क्स सीट पर एक जैसे अंक हैं. ऐसे में उसे समझ में नहीं आ रहा है कि वह क्या करें.
दो सर्टिफिकेट पर एक हो जाता है कैंसिल : इंटर काउंसिल के एकेडमिक नियम के अनुसार अगर कोई छात्र समिति को धोखे में रख कर दो बार मैट्रिक या इंटर की परीक्षा देता है तो ऐसे में एक सर्टिफिकेट को काउंसिल कैंसिल कर देता है. दो सर्टिफिकेट लेने वाले छात्र पर काउंसिल शिकायत भी दर्ज करवाती है.
कभी-कभी छात्र पर जुर्माना की कार्रवाई भी की जाती हैं. इन मामलों में छात्रों की गलती नहीं बल्कि काउंसिल की गलती है. स्क्रूटनी का रिजल्ट लेट से मिला. ऐसे में अब काउंसिल क्या करेगी. समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि ऐसे तमाम छात्रों के रिजल्ट की जांच बाद एक को कैंसिल कर दिया जायेगा.
राहुल कुमार (रौल नंबर 40003, रौल कोड 23461) का रिजल्ट इंटर साइंस में 2014 में खराब हो गया. राहुल ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन दिया. स्क्रूटनी का रिजल्ट नहीं मिला, तो राहुल दुबारा इंटर साइंस की परीक्षा में शामिल हुआ. 2015 इंटर की परीक्षा दी. अच्छे अंक से पास भी कर गया.
एक सप्ताह पहले राहुल का स्क्रूटनी वाला रिजल्ट भी मिल गया. इसमें भी वह अच्छे अंक से पास कर गया. अब राहुल को समझ में नहीं आ रहा है कि दो-दो इंटर का रिजल्ट लेकर वह क्या करे. शुक्रवार को राहुल इंटर काउंसिल पहुंचा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement