पटना: पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में बेडों की संख्या 1675 से बढ़ा कर 3500 की जायेंगी. इसी के अनुरूप अस्पताल में डॉक्टर, जांच सुविधाएं, मशीन आदि की भी व्यवस्था होगी. साथ ही अस्पताल परिसर में बहुमंजिली इमारत का निर्माण किया जायेगा, ताकि कम जगह में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सके.
यह जानकारी मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा ने शनिवार को पीएमसीएच व एसकेएमसीएच की समीक्षा के दौरान दी. बैठक में स्वास्थ्य विभाग व दोनों मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के आला अधिकारियों को उन्होंने मेडिकल सीटों को दोगुना करने व स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने का निर्देश दिया.
मास्टर प्लान तैयार : राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के भवनों के निर्माण को लेकर मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा. इसके लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति होगी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने बताया कि दोनों मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के शैक्षणिक व वार्ड भवनों की कमी है. इसे दूर करने के लिए योजना तैयार की जा रही है. भवन व वार्ड का निर्माण बिहार चिकित्सा आधारभूत संरचना निगम करेगा. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सहित निदेशक, स्वास्थ्य, उपनिदेशक, पीएमसीएच के प्राचार्य, एसकेएमसीएच के अधीक्षक सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद थे.