17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड्ढे में गिरी बस

मसौढ़ी: ओकरी पथ स्थित कादिरगंज थानांतर्गत बंगलापर के पास शनिवार की दोपहर यात्रियों से भरी बस असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. बस गिरने से 15 यात्री जख्मी हो गये. बाद में उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. इनमें से एक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक शनिवार की […]

मसौढ़ी: ओकरी पथ स्थित कादिरगंज थानांतर्गत बंगलापर के पास शनिवार की दोपहर यात्रियों से भरी बस असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. बस गिरने से 15 यात्री जख्मी हो गये. बाद में उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. इनमें से एक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर करायपशुराय (नालंदा) से यात्रियों से भरी बस मसौढ़ी आ रही थी. कादिरगंज थानांतर्गत बंगलापर के पास बस असंतुलित होकर सड़क किनारे स्थित गड्ढे में जा गिरी. दुर्घटना में 15 यात्री जख्मी हो गये. बाद में उन्हें उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया.

इनमें से इस्लामपुर (नालंदा) के मेठहीमठ ग्रामवासी सुमित यादव की विधवा सरस्वती देवी (45 वर्ष) को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच भेज दिया गया. अन्य यात्रियों की हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है.

इनमें परवलपुर (नालंदा) खेद विगहा की फुदनी देवी (35 वर्ष) , जहानाबाद के परस विगहा के दीनानाथ कुमार (25 वर्ष), ओकरी के लाल विगहा की निर्मला देवी (35 वर्ष) , निर्मला की पुत्री पुष्पा कुमारी (आठ वर्ष), ओकरी की सरस्वती देवी (35 वर्ष), नौफीकुकुरवा की रंजु देवी (25 वर्ष), प्रियांशु कुमारी (छह माह) , सुजती देवी (40 वर्ष), घोषी के डंडापर की प्रमिला कुमारी (21 वर्ष) , पूजा कुमारी (15 वर्ष), पुनपुन के मखदुमपुर के निरंजन दास (40 वर्ष) , कादिरगंज थाना के खादिरपुर की लालझड़ी देवी (40 वर्ष) आदि शामिल हैं. दुर्घटना के चालक बस छोड़ कर फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें