21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान लेकर चावल नहीं लौटाने वाले 777 मिलर भेजे गये जेल

1108 पर मामला दर्ज और 21 के विरुद्ध कुर्की जब्ती का निर्देशसंवाददाता, पटनाधान लेकर लेवी का चावल नहीं लौटाने वाले मिलरों पर सरकार की सख्ती से हड़कंप मचा हुआ है. अब तक 777 मिलरों को जेल भेजा जा चुका है. चावल नहीं लौटाने वाले मिलरों पर कार्रवाई के कारण बड़ी संख्या में मिलर राज्य खाद्य […]

1108 पर मामला दर्ज और 21 के विरुद्ध कुर्की जब्ती का निर्देशसंवाददाता, पटनाधान लेकर लेवी का चावल नहीं लौटाने वाले मिलरों पर सरकार की सख्ती से हड़कंप मचा हुआ है. अब तक 777 मिलरों को जेल भेजा जा चुका है. चावल नहीं लौटाने वाले मिलरों पर कार्रवाई के कारण बड़ी संख्या में मिलर राज्य खाद्य निगम को चावल या चावल की कीमत का भुगतान कर रहे हैं. राज्य खाद्य निगम के अधिकारियों ने बताया कि अब तक चावल नहीं लौटाने वाले 1108 मिलरों पर मामला दर्ज किया जा चुका है. सरकारी कार्रवाई के बाद चावल या चावल की कीमत लौटाने वाले मिलरों को माफी दी जा रही है. अधिकारी ने बताया कि 90 मिलरों पर कार्रवाई के लिए आरोप पत्र दायर किया गया है, जबकि 21 मिलरों पर चावल नहीं लौटाने के आरोप में संपत्ति कुर्की जब्ती का आदेश दिया जा चुका है. विदित हो कि राज्य के मिलरों पर 1344.42 करोड़ रुपये का चावल बकाया है. राज्य खाद्य निगम द्वारा मिलरों पर कार्रवाईजिलादायर मामलागिरफ्तारीआरोप समर्पितपटना3921नालंदा24200गया1498औरंगाबाद11570नवादा900अरवल1200जहानाबाद1611रोहतास11365भोजपुर7553कैमूर225143बक्सर1042222मुंगेर061शेखपुरा402लखीसराय1000जमुई500बेगूसराय200खगडि़या331भागलपुर414बांका4144पूर्णिया200कटिहार212अररिया121किशनगंज820सहरसा2244सुपौल2700मधेपुरा2393दरभंगा1850समस्तीपुर733मधुबनी2214मुजफ्फरपुर974सीतामढ़ी3900शिवहर500वैशाली1600सारण1021सीवान877गोपालगंज712बेतिया2034बगहा1900मोतिहारी4700

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें